पर्यावरण स्वच्छता के प्रति आदर होना छात्र जीवन से ही आवश्यक है – डॉ सीपी घिल्डियाल

  • राजकीय इंटरमीडिएट कॉलेज आईडीपीएल में निरंतर चल रहा है स्वच्छता अभियान

ऋषिकेश । अमर उजियारा संवाददाता

राजकीय इंटरमीडिएट कॉलेज आईडीपीएल में निरंतर स्वच्छता अभियान चल रहा है रोज बच्चों को डेटॉल से हाथ धुलवा कर सैनिटाइजर लगवाना और विद्यालय प्रांगण की स्वच्छता करने सहित तमाम कार्यक्रम इसमें शामिल है।

विद्यालय के प्रधानाचार्य राजीव लोचन सिंह के मार्गदर्शन एवं विद्यालय इको क्लब प्रभारी संस्कृत प्रवक्ता डॉ चंडी प्रसाद घिल्डियाल के कुशल नेतृत्व में विद्यालय के छात्र छात्राओं को लंच से पूर्व बाकायदा डेटॉल से हाथ धोने के लिए प्रेरित किया जाता है। बाल और नाखून काटने की प्रेरणा दी जाती है और वह भी बिना दंडित किए उन्हें यह समझा कर कि इससे उनको क्या फायदा है और क्या नुकसान है।

इसके अतिरिक्त कक्षा कक्ष की सफाई छात्र छात्राओं को रोज सैनिटाइजर देना और विद्यालय प्रांगण के अंतर्गत सौंदर्यीकरण के लिए विभिन्न वाटिका हो से गाजर घास उन्मूलन पॉलीथिन उन्मूलन जैसे कार्यक्रम निरंतर चलाए जा रहे हैं।

 

पर्यावरण स्वच्छता के प्रति आदर होना छात्र जीवन से ही आवश्यक है – डॉ सीपी घिल्डियाल

 

इको क्लब प्रभारी डॉ घिल्डियाल द्वारा छात्र छात्राओं को निरंतर पेड़ पौधों के फायदे विशेष रुप से औषधीय पादकों के रोपण से फायदे के बारे में समझाया जाता है जिससे उनके अंदर मूलभूत रूप से पर्यावरण के प्रति स्वच्छता के प्रति आदर का भाव जागृत हो रहा है इस सब से प्रभावित होकर क्षेत्र के विभिन्न सामाजिक और शैक्षिक संस्थाएं विद्यालय में समय समय पर उपस्थित होकर इन कार्यों की प्रशंसा कर छात्र छात्राओं का मनोबल भी बढ़ाते हैं।

रोटरी क्लब ऋषिकेश के अध्यक्ष डॉ रवि कौशल ने विद्यालय में चल रहे कार्यक्रमों की प्रशंसा करते हुए कहां है कि ऐसे विद्यालयों को स्वच्छता पुरस्कार से सम्मानित किया जाना चाहिए जिससे अन्य लोगों को भी इससे प्रेरणा मिलती है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *