सिडकुल रुद्रपुर टाइटन व तनिष्क कंपनी में महिला कर्मचारियों को उत्तराखण्ड पुलिस एप के बारे में उधमसिंह नगर पुलिस द्वारा किया गया जागरूक
उधमसिंह नगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद उधमसिंह नगर डॉ मंजुनाथ टी सी के निर्देशन में उत्तराखण्ड पुलिस एप तथा गौरा शक्ति एप के प्रचार प्रसार हेतु आज सीओ ऑपरेशन अनुषा बडोला के नेतृत्व में सिडकुल रुद्रपुर क्षेत्र में तनिष्क व टाइटन कंपनी के महिला कर्मचारियों को उत्तराखण्ड पुलिस एप व गौरा शक्ति एप, मानव तस्करी ,बाल विवाह ,बाल श्रम ,यातायात व साइबर अपराध तथा महिला अपराधो के संबंध में विस्तृत जानकारी देके जागरूक किया गया ।