मुख्यमंत्री ने किया शिक्षा के हितधारकों के साथ वर्चुअल संवाद कार्यक्रम में प्रतिभाग किया एवं 200 राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में व्यावसायिक शिक्षा कार्यक्रम का शुभारंभ

देहरादून । 27 अगस्त 2021

आज मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने राजीव गांधी नवोदय तपोवन में आयोजित जन शैक्षिक संवाद कार्यक्रम के माध्यम से शिक्षा के हितधारकों के साथ वर्चुअल संवाद कार्यक्रम में प्रतिभाग किया एवं 200 राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में व्यावसायिक शिक्षा कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री धामी ने कई महत्वपूर्ण घोषणाएं भी की। उन्होंने शिवानंद नौटियाल छात्रवृत्ति की राशि को 250 रूपये से बढ़ाकर 1500 रूपये करने के साथ ही इसके लाभान्वितों की संख्या को 11 से बढ़ाकर 100 करने की घोषणा की। मुख्यमंत्री श्री धामी ने श्रीदेव सुमन राज्य मेधावी छात्रवृत्ति की राशि को 150 रूपये से बढ़ाकर 1000 रूपये करने की घोषणा की।

उन्होंने कहा कि प्रदेश के सभी विद्यालयों में छात्राओं के लिए अलग से शौचालय की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा भी #SkillDevelopment पर बल दिया गया है उसी से प्रेरित हो कर माध्यमिक विद्यालयों में व्यावसायिक शिक्षा कार्यक्रम में 8 ट्रेड प्रारंभ किये गये हैं। इससे हमारे बच्चों का स्किल डेवलपमेंट होगा जो कि उनके करियर में सहायक होगा। मुख्यमंत्री श्री धामी ने कहा कि सरकार के राजकीय विद्यालयों के 10वीं और 12वीं के छात्र-छात्राओं को प्री लोडेड कंटेंट के साथ मोबाइल टैबलेट जल्द उपलब्ध कराएगी। 500 विद्यालयों में वर्चुअल क्लास की स्थापना की गई है जबकि 600 और विद्यालयों में वर्चुअल क्लास प्रस्तावित हैं।

मुख्यमंत्री श्री धामी ने कहा कि सभी विद्यालयों में एनसीईआरटी की पुस्तकें अनिवार्य की गई हैं। 189 अटल उत्कृष्ट विद्यालय सीबीएसई मान्यता के साथ इंग्लिश मीडियम में प्रारंभ किये गये हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *