उत्तराखंड ज्योतिष रत्न डॉक्टर घिल्डियाल 3 दिन देहरादून में आम जनता के लिए ज्योतिष परामर्श हेतु रहेंगे उपलब्ध

देहरादून । 27 अगस्त 2021

उत्तराखंड ज्योतिष रत्न आचार्य डॉक्टर चंडी प्रसाद घिल्डियाल कल से 3 दिन तक देहरादून प्रवास पर रहेंगे वह अपने आवास धरमपुर देहरादून में लगातार तीन दिन तक आम जनता के लिए ज्योतिषीय परामर्श हेतु उपलब्ध रहेंगे।

अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त ज्योतिषी आचार्य चंडी प्रसाद की निजी सचिव श्रीमती आरती ने बताया कि डॉक्टर साहब 28 तारीख को 1:00 बजे देहरादून पहुंच जाएंगे शाम को 5:00 बजे से 7:00 बजे तक कोई भी व्यक्ति ज्योतिषीय परामर्श हेतु समय ले सकता है 29 अगस्त और 30 अगस्त को भी देहरादून में ही रहेंगे इस दौरान प्रातः 9:00 बजे से 1:00 बजे तक और शाम को 5:00 से 7:00 तक कोई भी समय आम जनता ज्योतिषीय परामर्श हेतु उनसे समय ले सकती है।

श्रीमती आरती ने बताया कि आचार्य श्री 31 अगस्त से अपने ऋषिकेश आवास पर ज्योतिषी परामर्श हेतु उपलब्ध रहेंगे

आचार्य का परिचय
नाम-आचार्य डॉक्टर चंडी प्रसाद घिल्डियाल
पब्लिक सर्विस कमीशन उत्तराखंड से चयनित प्रवक्ता संस्कृत।
निवास स्थान- धर्मपुर चौक के पास अजबपुर रोड पर मोथरोवाला टेंपो स्टैंड 56 / 1 धर्मपुर देहरादून, उत्तराखंड।
मोबाइल नंबर-9411153845

उपलब्धियां
वर्ष 2015 में शिक्षा विभाग में प्रथम गवर्नर अवार्ड से सम्मानित वर्ष 2016 में। सटीक भविष्यवाणी पर उत्तराखंड के तत्कालीन मुख्यमंत्री हरीश रावत सरकार ने दी उत्तराखंड ज्योतिष रत्न की मानद उपाधि। त्रिवेंद्र सरकार ने दिया ज्योतिष विभूषण सम्मान। वर्ष 2013 में केदारनाथ आपदा की सबसे पहले भविष्यवाणी की थी। इसलिए 2015 से 2018 तक लगातार एक्सीलेंस अवार्ड प्राप्त हुआ। ज्योतिष में इस वर्ष 5 सितंबर 2020 को प्रथम वर्चुअल टीचर्स राष्ट्रीय अवार्ड प्राप्त किया। वर्ष 2019 में अमर उजाला की ओर से आयोजित ज्योतिष महासम्मेलन में ग्राफिक एरा में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने दिया ज्योतिष वैज्ञानिक सम्मान।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *