खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा बनी ‘मन की बात’ : रेखा आर्या

देहरादून, 31 अगस्त। कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने रविवार को इंद्रेश नगर स्थित सामुदायिक भवन में मन की बात का 125वां एपिसोड सुना। उन्होंने कहा कि इस बार का कार्यक्रम खासकर खिलाड़ियों के लिए बहुत प्रेरणादायक रहा।

खेल मंत्री ने बताया कि प्रधानमंत्री ने पूरे 30 मिनट के कार्यक्रम में लगभग एक तिहाई समय सिर्फ खेल और खिलाड़ियों को दिया। यह भारत को खेल महाशक्ति बनाने की उनकी सोच को दर्शाता है। प्रधानमंत्री ने न केवल विजेता खिलाड़ियों से बात कर उनका हौसला बढ़ाया, बल्कि कठिन परिस्थितियों में उनका साथ देने वाले अभिभावकों का भी आभार जताया।

रेखा आर्या ने कहा कि प्रधानमंत्री के इस खेल प्रेम से उत्तराखंड को “खेल भूमि” के रूप में विकसित करने का हमारा संकल्प और मजबूत हुआ है।

उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री ने युवाओं के लिए “प्रतिभा सेतु पोर्टल” की भी चर्चा की। यह पोर्टल उन हजारों युवाओं को, जो मामूली अंतर से यूपीएससी परीक्षा में पीछे रह जाते हैं, उद्योग जगत में अच्छी नौकरियों का अवसर देगा।


यह भी पढ़ें….

आपदा प्रभावित क्षेत्रों में तेज़ी से बहाल हो रही बिजली आपूर्ति – सीएम धामी के निर्देश पर यूपीसीएल की टीम सक्रिय


रेखा आर्या ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री ने देशवासियों से स्वदेशी उत्पाद अपनाने की अपील की है। आज अमेरिका द्वारा अनुचित शुल्क लगाने की स्थिति में यह और भी जरूरी हो गया है।

इस मौके पर मंडल अध्यक्ष पंकज शर्मा, पार्षद मनोज जाटव, मंडल महामंत्री अक्कू जैन, नरेश जाटव, रानी आर्या, अजय मित्तल, विवेक बिरला, सविता, निखिल और लेखराज जाटव सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।