आबकारी विभाग की टीम ने पकड़ी शराब की खेप
देहरादून । अमर उजियारा संवाददाता – राजधानी दून में डोईवाला इलाके में जनपदीय प्रवर्तन देहरादून द्वारा सीएसडी कैंटीन चंडीगढ़ ब्रांड की 17 पेटी माल बरामद किया गया व साथ में एक वाहन स्विफ्ट कार को भी जब्त किया गया। जानकारी के मुताबिक ये शराब पहाड़ों में सप्लाई के लिए ले जाई जा रही थी। जिला आबकारी अधिकारी राजीव सिंह चौहान ने बताया कि आबकारी मुख्यालय के निर्देशों पर लगातार अलग अलग टीम, तस्करी पर कारवाई कर रही है।