शिया सेंट्रल वक़्फ़ बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष ने बनवाया सनसनीखेज वसीयत नामा, मौत के बाद दफनाया न जाये
लखनऊ । 15 नवंबर 2021 (अमर उजियारा संवाददाता)
शिया सेंट्रल वक़्फ़ बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष वसीम रिज़वी ने अपना वसीयतनामा बनवाया है। वसीयतनामा बड़ा ही सनसनीखेज है। वसीयतनामे के अनुसार उनकी मृत्यु के पश्चात उनको दफनाया नहीं जाना चाहिए बल्कि हिन्दू रीति से अंतिम संस्कार किया जाए। उन्होंने कहा कि उनकी चिता में अग्नि यति नरसिम्हा सरस्वती देंगे। यति नरसिम्हा डासना मंदिर के महंत है।
वसीम रिज़वी के ऐसा वसीयतनामा बनवाने के पीछे मुस्लिम कट्टरपंथियों की धमकी को कहा जा रहा है जिसके अनुसार उनका गला काटने वाले को इनाम व मृत्यु होने पर कब्रिस्तान में 2 गज जमीन मयस्सर नहीं होने दी जाएगी।
दरअसल वसीम रिज़वी ने उच्चतम न्यायालय में एक याचिका दायर की थी जिसमें कुरान की 36 आयतों को मानवता के लिए खतरनाक बताते हुए रद्द करने की मांग की थी। हालांकि उच्चतम न्यायालय में यह याचिका रद्द कर दी गयी थी। इसी के बाद से वो इस्लामिक कट्टरपंथियों के निशाने पर हैं व उनको जान से मारने की धमकियां भी मिल रही हैं।