कोतवाली चम्पावत क्षेत्रान्तर्गत 7.76 ग्राम स्मैक के साथ 02 अभियुक्त गिरफ्तार, 01 मोटरसाईकिल सीज
- जनपद में प्रभावी आदर्श आचार संहिता के क्रम में मादक पदार्थो की तस्करी करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध चम्पावत पुलिस की प्रभावी कार्यवाही जारी
चम्पावत। अजय गणपति, पुलिस अधीक्षक चम्पावत के निर्देशानुसार तथा पुलिस उपाधीक्षक चम्पावत/टनकपुर के पर्यवेक्षण में जनपद चम्पावत में होने वाले नगर निकाय स्थानीय सामान्य निर्वाचन 2024-25 को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के क्रम में प्रभावी आदर्श आचार संहिता के निर्देशो के क्रम में मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही किये जाने हेतु सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है।
जनपद चम्पावत के कोतवाली चम्पावत क्षेत्रान्तर्गत कोतवाली चम्पवत पुलिस व एसओजी टीम द्वारा बनलेख बैरीयर, चम्पावत के पास मोटर साईकिल संख्या- यूके 05सी 5821 में 02 अभियुक्तगणों के कब्जे से 07.76 ग्राम स्मैक परिवहन करते हुए गिरफ्तार किया गया।
उक्त सम्बन्ध में कोतवाली चम्पावत में मुकदमा एनडीपीएस एक्ट पंजीकत किया गया।
अभियुक्त गणों का विवरण
- ललित सेठी पुत्र केदार सेठी, उम्र 38 वर्ष, निवासी ग्राम-बजेठी, थाना व जनपद पिथौरागढ़
- सचिन कठायत पुत्र कविंद्र सिंह कठायत उम्र 19 वर्ष निवासी ग्राम लूंठुड़ा थाना व जनपद पिथौरागढ़
बरामदगी का विवरण
- 07.76 ग्राम अवैध स्मैक,
- मोटरसाइकिल पल्सर यूके 05सी 5821
- 1700/-रूपये नगद
पुलिस टीम
- उपनिरीक्षक ललित पांडेय, कोतवाली चम्पावत
- एडिशनल एसआई नरेंद्र नेगी, कोतवाली चम्पावत
- हेड कांस्टेबल देवेंद्र पवार, कोतवाली चम्पावत
- कांस्टेबल तारा दत्त, कोतवाली चम्पावत
- कांस्टेबल जीवन सिंह सौन, एचपीयू
एसओजी/एएनटीएफ टीम
- उप निरीक्षक सोनू बोरा, प्रभारी एएनटीएफ, चम्पावत
- हेड कांस्टेबल मनोज बेरी, एसओजी