राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह से मिले मुख्य निर्वाचन अधिकारी
- 25 जनवरी को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय मतदाता दिवस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप मे उपस्थिति के लिए किया अनुरोध
देहरादून। मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. बी वी आर सी पुरुषोत्तम ने आज राजभवन में राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से.नि.) से शिष्टाचार भेंट कर आगामी 25 जनवरी को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय मतदाता दिवस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप मे उनकी गरिमामय उपस्थिति के लिए अनुरोध किया।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. पुरुषोत्तम ने राज्यपाल से इस विषय पर विस्तृत विचार विमर्श किया एवं वर्तमान में मतदाता जन-जागरूकता के लिए किए जा रहे प्रयासों के बारे में भी अवगत कराया।
इस अवसर पर सहायक मुख्य निर्वाचन अधिकारी मस्तू दास उपस्थित रहे।