भारतीय जनता पार्टी बालावाला मंडल के वार्ड 99 नकरौंदा /बालावाला के शक्ति केंद्रों का बूथ सशक्तिकरण और महामहिम राष्ट्रपति श्रीमती द्रोपति मुर्मू जी के द्वारा दिया गए अभिभाषण के कार्यक्रम
देहरादून । कल दिनाक 18 मार्च 2023 को नंदिनी गार्डन गुल्लर घाटी बालावाला में भारतीय जनता पार्टी बालावाला मंडल के वार्ड 99 नकरौंदा /बालावाला के शक्ति केंद्रों का बूथ सशक्तिकरण और महामहिम राष्ट्रपति श्रीमती द्रोपति मुर्मू जी के द्वारा दिया गए अभिभाषण के कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिसमें राष्ट्रपति जी द्वारा दिए गए दिए अभिभाषण को वक्ताओं द्वारा पढ़ा गया इस कार्यक्रम में माननीय विधायक डोईवाला श्री बृज भूषण गैरोला जी भी उपस्थित रही इस कार्यक्रम की अध्य्क्षता मंडल अध्य्क्ष प्रशांत खरोला जी ने की व संचालन मंडल महामंत्री अनूप डोभाल व मंडल महामंत्री पारुल कूल्हान ने की इस कार्यक्रम की शोभा बढ़ाते सभी जेष्ट व श्रेष्ठ पदधीकारी मौजूद रहे ।
दिनेश सजवान मंडल प्रभारी बालावाला मंडल ,उषा कोठारी, जिला मंत्री पुष्पा प्रजापति, लक्ष्मी रावत, गुरजीत सिंह, पार्षद अजेयता पनवार, मंडल अध्य्क्ष ओबीसी मोर्चा सचिन छेत्री,मंडल मंत्री पीयूष डंगवाल ,सतीश रावत,शिव चरण भण्डारी,स् पार्षद स्वाति डोभाल ,पार्षद विनोद कुमार ,पार्षद रवि गुसाईं ,पूर्व प्रधान राहुल पंवार , मण्डल उपाधयक्ष जितेन्द्र सिंह रैना ,पूर्व जिला पंचायत सुभाष भट्ट ,मंडल उपाध्यक्ष संजय खत्री, मंडल आईटी प्रमुख सूरज पाँवर,विनोद उनियाल,सुनील नौटियाल,सरवन सिंह चौहान,मंडल मन्त्री आनंद क़ुमार,जगदीश सेमवाल,गुरजीत सिंह, पुष्पा भारद्वाज महिला मोर्चा, आशीष कंडारी,मण्डल उपाधयक्ष मनवर नेगी।