बालावाला से भाजपा प्रत्याशी प्रशांत खरोला भारी मतों से विजयी, जनता को दिया जीत का श्रेय
बालावाला (देहरादून)। देहरादून के बालावाला क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के पार्षद प्रत्याशी प्रशांत खरोला ने भारी मतों से जीत दर्ज की है। उनकी इस जीत के बाद उनके घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।
प्रशांत खरोला ने अपनी जीत का श्रेय क्षेत्र की जनता को देते हुए कहा, “आप सभी ने मुझ पर जो विश्वास जताया है, मैं उसे पूरी मेहनत और ईमानदारी से पूरा करने का प्रयास करूंगा। आपका सहयोग और समर्थन मेरे लिए प्रेरणास्त्रोत है।”
उनके घर पर बधाई देने के लिए पार्टी के वरिष्ठ नेता, महिलाएं, और युवा बड़ी संख्या में पहुंचे। माहौल उत्साह और जश्न से भरपूर रहा। प्रशांत खरोला ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे क्षेत्र के विकास और लोगों की समस्याओं के समाधान के लिए हर संभव प्रयास करेंगे।
इस जीत से बालावाला क्षेत्र में भाजपा कार्यकर्ताओं और समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई है।