मुख्यमंत्री ने केदारनाथ धाम के पुनर्निर्माण कार्यों एवं श्री बदरीनाथ धाम के मास्टर प्लान की प्रगति की समीक्षा की
देहरादून । 8 जुलाई 21
मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने आज सचिवालय में केदारनाथ धाम के पुनर्निर्माण कार्यों एवं श्री बदरीनाथ धाम के मास्टर प्लान की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने शीघ्र केदारनाथ का भ्रमण कर निर्माण कार्यों के स्थलीय निरीक्षण की बात कही। साथ ही मास्टर प्लान के अनुसार किए जाने वाले विभिन्न निर्माण कार्यों में तेजी लाने और इन योजनाओं का क्रियान्वयन प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के विजन के अनुसार सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर मुख्य सचिव डॉ.सुखबीर सिंह संधू, अपर मुख्य सचिव श्री आनन्द बर्द्धन, आयुक्त गढ़वाल श्री रविनाथ रमन आदि उपस्थित थे।