डॉ चंडी प्रसाद घिल्डियाल विद्वता एवं प्रशासनिक क्षमता का “अद्भुत आभामंडल”

  • अब 24 दिसंबर को माउंट मैरी पब्लिक स्कूल हरिपुर कला के वार्षिकोत्सव का” मुख्य अतिथि” के रूप में करेंगे उद्घाटन

देहरादून । शिक्षा एवं संस्कृत शिक्षा विभाग के सहायक निदेशक डॉक्टर चंडी प्रसाद घिल्डियाल विद्वता एवं प्रशासनिक क्षमता का एक अद्भुत आभा मंडल का नाम है, यह बात उनके लिए पूरे प्रदेश की शिक्षण संस्थाओं से आ रहे आमंत्रण पत्रों से साबित हो रही है।

अपने लगातार चल रहे कार्यक्रमों के बीच अब वह 24 दिसंबर 2022 को हरिपुर कला में स्थित माउंट मैरी पब्लिक स्कूल के वार्षिकोत्सव का मुख्य अतिथि के रूप में उद्घाटन करेंगे, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता दक्षिण काली पीठाधीश्वर महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद जी महाराज करेंगे।

विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती दीपा वशिष्ट की तरफ से सहायक निदेशक को भेजे गए आमंत्रण पत्र के अनुसार ठीक 10:00 बजे डॉक्टर घिल्डियाल मुख्य अतिथि के रूप में दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे, बताया कि बच्चों द्वारा उत्तराखंड की झांकी एवं तमाम राष्ट्रीय कार्यक्रमों की झलकियां प्रस्तुत की जाएंगी।

प्रधानाचार्य ने बताया कि अतिथियों के सम्मुख विद्यालय का वर्ष 2022 का वार्षिक परीक्षा फल तथा वार्षिक रिपोर्ट भी रखी जाएगी और विद्यालय में विभिन्न क्षेत्रों में प्रतिभा दिखाने वाले उत्कृष्ट छात्र छात्राओं सहित उत्कृष्ट शिक्षकों को भी सम्मानित मुख्य अतिथि के हाथों कराया जाएगा।

उन्होंने सहायक निदेशक डॉ चंडी प्रसाद घिल्डियाल के सहज सरल व्यवहार एवं अद्भुत विद्वता की प्रशंसा करते हुए कहा कि उन्हें अपनी संस्थाओं में बुलाने के लिए पूरे प्रदेश ही नहीं अपितु प्रदेश से बाहर से भी लोग बहुत उत्सुक रहते हैं ,परंतु उन्होंने सहज भाव से आमंत्रण स्वीकार किया है ,इससे विद्यालय के छात्र छात्राएं शिक्षक ,शिक्षिकाएं एवं स्थानीय समाज उनका उद्बोधन सुनने के लिए बहुत उत्सुक है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *