दीपावली में दुल्हन की तरह सजा देहरादून का white हाउस
– दीपावली में दुल्हन की तरह सजा देहरादून का white हाउस
– उत्तराखंड ज्योतिष रत्न आचार्य डॉक्टर चंडी प्रसाद घिल्डियाल का है अब यह निजी आवास
देहरादून । देहरादून में वाइट हाउस के नाम से विख्यात वर्तमान में उत्तराखंड ज्योतिष रत्न आचार्य डॉक्टर चंडी प्रसाद घिल्डियाल का निजी आवास उनके अनुयायियों द्वारा दीपावली में दुल्हन की तरह सजा दिया गया है आजकल इसी निवास स्थल पर डॉक्टर चंडी प्रसाद दीपोत्सव मना रहे हैं।
आचार्य चंडी प्रसाद घिल्डियाल के कार्यक्रम प्रभारी खेम सिंह राठौर ने बताया कि डॉक्टर साहब निरंतर सामाजिक हित में लोगों को ज्योतिषीय परामर्श दे रहे हैं। सामाजिक राजनीतिक प्रशासनिक न्याय शिक्षा व्यापार से जुड़ी तमाम हस्तियां इस बात से प्रसन्न है कि इस वर्ष उन्हें दीपावली जैसे महत्वपूर्ण उत्सव में आचार्य जी का सानिध्य मिल रहा है। इसलिए उनके निजी आवास जो देहरादून धर्मपुर में white हाउस के नाम से जाना जाता है। यह वर्ष 2020 तक किसी बहुत बड़े बिजनेसमैन की कोठी रही मई 2020 में डॉक्टर घिल्डियाल के उसे खरीदने पर तमाम हस्तियों ने प्रसन्नता जताते हुए उन्हें बधाई देने पहुंचे थे उसे दीपोत्सव में दुल्हन की तरह सजा दिया गया है।