उत्तराखंड की शान निर्माता / कहानीकार कनक चंद व निर्देशक शरद सिंह ठाकुर ने खोला फिल्म ‘बाबा नीब करौरी महाराज’ का पहला कार्यालय

हल्द्वानी । 28 अगस्त 2021 (अमर उजियारा संवाददाता)

निर्माता और कहानीकार कनक चंद और निर्माता निर्देशक कहानीकार शरद सिंह ठाकुर द्वारा भवानी गंज रामपुर रोड में फ़िल्म बाबा नीब करौरी महाराज का पहला कार्यालय खोला गया है जिसका उदघाटन मुख्य अतिथि श्री गजेंद्र सिंह बिष्ट जी व्यवस्थापक श्री भक्तिधाम नौकुचियाताल द्वारा किया गया। आज सुबह श्री मनीष चंद और कनक चंद जी ने गणेश पूजा की ततपश्चात सुंदर कांड और प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। सभी भक्तजन भंडारे में सम्मलित हुए। श्रीमती कनक चंद ने बताया कि यहाँ पर कार्यलय खुलने से उत्तराखंड फ़िल्म के कार्यो को करने में आसानी रहेंगी।


कनक चंद और फ़िल्म की टीम ने कुछ दिन पहले ही कैंचीधाम, भक्तिधाम, ऋषिकेश, देहरादून, वृन्दावन, आगरा,बाबा जन्मस्थली अकबरपुर, नीब करौरी धाम, प्रयागराज, लखनऊ आदि धामो में फ़िल्म पोस्टर को रिलीज किया। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री श्री पुष्कर धामी जी द्वारा भी पोस्टर को सार्वजनिक किया गया। और फ़िल्म को हर सम्भव सहायता देने का आश्वासन भी दिया।

कनक चंन्द ने बताया कि यह यात्रा फ़िल्म और आध्यत्मिक दोनों रूप से उनके लिए अत्यंत आनंदकारी रही। सभी ने अपनी अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की।

मुख्य अतिथि श्री गजेंद्र सिंह बिष्ट जी ने कहा कि भक्तिधाम अपना पूर्ण सहयोग देगा, क्योकि यह विश्व के महान संत बाबा जी की फ़िल्म है इसलिए सभी को अपना आशीर्वाद और सहयोग करना चाहिये।

आज कैंचीधाम के प्रबंधक श्री विनोद जोशी जी ने इस खुशी के अवसर पर अपना आशीर्वाद, बाबा महाराज जी के चरणों के पुष्प और प्रसाद कनक चंद हेतु भिजवाया ताकि सभी भक्तों में वितरित हो सके। कनक चंद ने सभी भक्तो का,श्री आंनंद आश्रम के स्टाफ और कार्यकर्ताओं का सहयोग करने के लिए धन्यवाद किया।

इस सुअवसर पर पंडित विपीन चन्द्र जोशी, श्री अखिल जोशी जी , तबला वादक श्री मोहन लाल गोस्वामी जी, श्री मनीष चंद जी, गायका गुँजन जोशी जी श्री संतोष कुमार सिंह जी,हरीश भाकुनी जी, डॉ लता काण्डपाल जी, जगदीश पांडेय जी, आसुतोष जी, आनन्द सिंह अधिकारी जी , हितेश सुयाल जी ,भावना बिष्ट , ममता देवाल , रोहित जोशी , यशोदा रावल, सुकृति सिंह , युग सिंह, आशा शुक्ला जी, डॉली अग्रवाल,डॉ. नीरज वार्ष्णेय जी उपस्थित थे।

कनक चंद का परिचय-

आज कनक चंद किसी भी परिचय की मोहताज नहीं हैं। कनक जी गरीब बेसहारा बुजुर्गो को पालने , मानवाधिकार के क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने से लेकर अब महान संत बाबा नीब करौरी महाराज पर फ़िल्म बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रही हैं। जो कि बेटियों के लिए प्रेरणास्रोत हैं।

उत्तराखंड की बेटी कनक चंद बाबा नीब करौरी महाराज की फ़िल्म में भी बेहतरीन योगदान दे रही हैं।

कनक चंद जी निम्नलिखित पदों पर रह कर उनकी गरिमा बढ़ा रही हैं।

अध्यक्ष/ प्रबंधक श्री आनन्द आश्रम ( वृद्धाश्रम )

उत्तराखंड प्रदेश अध्यक्ष ब्रिक्स ह्यूमन राइट्स मिशन

उत्तराखंड प्रदेश अध्यक्ष भारतीय जनता मजदूर ट्रैड यूनियन

निर्माता/ कहानीकार फ़िल्म- बाबा नीब करौरी महाराज

जब हमारे संवाददाता ने तीलू रौतेली पुरस्कार से पुरुस्कृत कनक चंद जी से बात की तो उन्होंने बताया कि-

आज मैं जहां भी हूँ सिर्फ औऱ सिर्फ बाबा की कृपा से ही हूँ। बाबा का विशेष आशीर्वाद हमेशा से मेरे ऊपर बना हुआ है। मैं तन मन व धन हर प्रकार से बाबा के श्री चरणों में अपना जीवन न्योछावर कर चुकी हूं। मैं स्वयं कुछ नहीं कर रही हूं, जो भी कार्य मेरे द्वारा संपादित हो रहा है वह सिर्फ और सिर्फ बाबा नीब करौली महाराज के आदेश से ही हो रहा है। वही पालक हैं, वही मार्गदर्शक भी।

(छाया चित्र में कनक चंद)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *