उत्तराखंड ज्योतिष रत्न डॉक्टर चंडी प्रसाद घिल्डियाल पहुंचे हरिद्वार, भैया दूज पर हरकी पैड़ी पर वीआईपी आरती में किया प्रतिभाग
- उत्तराखंड ज्योतिष रत्न डॉक्टर चंडी प्रसाद घिल्डियाल पहुंचे हरिद्वार
- भैया दूज पर हरकी पैड़ी पर वीआईपी आरती में किया प्रतिभाग, गंगा सभा ने स्मृति चिन्ह के रूप में गंगाजल देकर किया भव्य स्वागत
हरिद्वार । अमर उजियारा संवाददाता
निर्धारित कार्यक्रम के तहत उत्तराखंड ज्योतिष रत्न आचार्य डॉक्टर चंडी प्रसाद घिल्डियाल दीपावली और सूर्य ग्रहण की अपनी साधना से निवृत्त होकर तीर्थ नगरी हरिद्वार पहुंचे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार उन्होंने दोपहर में 3:00 बजे हरिपुर कला में अपने बहनोई आचार्य श्याम लाल गौड़ के आवास पर बहन से भैया दूज का टीका करवाया और 4:00 बजे एक कार्यक्रम में हरिद्वार रवाना हो गए उसके बाद उन्होंने 6:15 बजे गंगा सभा द्वारा हर की पैड़ी पर आयोजित सायं कालीन आरती में वीआईपी के रूप में प्रतिभाग किया इस अवसर पर गंगा सभा द्वारा उन्हें गंगा जली और प्रसाद देकर सम्मानित किया गया।
उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए आचार्य घिल्डियाल ने कहा कि गंगा गाय और गायत्री भारत की आत्मा है इनकी वजह से ही भारत जगतगुरु था और आगे भी हो सकता है। गंगा आरती एक बहुत बड़ा संदेश पूरे विश्व को देती है इसकी शुद्धता और पवित्रता को बनाए रखा जाना चाहिए।
कार्यक्रम के अनुसार वे कल सुबह भी गंगा स्नान करेंगे और दक्षिण काली पीठाधीश्वर कैलाशानंद महाराज से भेंट करेंगे उसके बाद एक आवश्यक कार्यक्रम में प्रतिभाग करने के लिए देहरादून रवाना हो जाएंगे।