गौचर ताइक्वांडो क्लब के येलो बेल्ट खिलाड़ी 14 सितंबर को दिखाएंगे दम, गोपेश्वर में होगा जिला स्तरीय टूर्नामेंट
गौचर/चमोली। गौचर ताइक्वांडो क्लब के 13 खिलाड़ियों ने पहली बार येलो बेल्ट हासिल कर बड़ी उपलब्धि पाई है। इनमें सबसे ज्यादा संख्या बालिकाओं की है, जो आत्मरक्षा के इस खेल में आगे बढ़कर अपनी प्रतिभा दिखा रही हैं।
कोच राहुल बिष्ट ने बताया कि ताइक्वांडो सीखने से बच्चों का न केवल शारीरिक बल्कि मानसिक विकास भी होता है। खासकर मौजूदा समय में आत्मरक्षा की कला सीखना बेहद जरूरी है ताकि बच्चे खुद को सुरक्षित रख सकें। उन्होंने कहा कि गौचर के अभिभावक भी इस खेल को लेकर उत्साहित हैं और बच्चों को आगे बढ़ाने के लिए पूरा सहयोग दे रहे हैं।
अब यह सभी खिलाड़ी आगामी 14 सितंबर को गोपेश्वर में होने वाली जिला स्तरीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे। कोच बिष्ट का कहना है कि क्लब के खिलाड़ी बेहद अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और आने वाले समय में वे राष्ट्रीय ही नहीं बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी अपनी पहचान बनाएंगे।

