बागेश्वर: विधायक सुरेश गड़िया का पौसरी दौरा – नदी में गनर बहा, SDRF-NDRF ने बचाई जान

बागेश्वर, 29 अगस्त। जिले की कपकोट तहसील के आपदाग्रस्त पौसरी गाँव का दौरा करने पहुंचे क्षेत्रीय विधायक सुरेश गड़िया शुक्रवार को एक बड़े हादसे से बाल-बाल बच गए। ग्रामीणों का हालचाल लेने के लिए वे जब उफनाई नदी पार कर रहे थे, तभी अचानक उनका सरकारी गनर तेज धार में बहने लगा। स्थिति गंभीर होते ही मौके पर मौजूद एनडीआरएफ और एसडीआरएफ के जवान तुरंत हरकत में आए और गनर को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।

इसके बाद विधायक गड़िया गाँव पहुंचे और आपदा पीड़ितों से मुलाकात कर उन्हें भरोसा दिलाया कि सरकार संकट की इस घड़ी में उनके साथ खड़ी है। उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक मदद पहुँचाने के स्पष्ट निर्देश दिए।

उधर, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष हरीश ऐठानी और जिलाधिकारी आशीष भटगईं भी पौसरी पहुँचे और प्रभावित परिवारों से मिलकर स्थिति का जायजा लिया।

📌 विधायक सुरेश गड़िया कपकोट विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक हैं। वे लंबे समय से सामाजिक सरोकारों और आपदा प्रभावित क्षेत्रों की समस्याओं को उठाने के लिए जाने जाते हैं।