बोर्ड एग्जाम स्पेशल – हारा वही, जो लड़ा नहीं

बंगलौर। दीपाली पंत तिवारी जो पेशे से दिल्ली पब्लिक स्कूल, व्हाइटफील्ड, बंगलौर में सहायक अध्यापिका हैं, ने बोर्ड एग्जाम में बच्चे कैसे तैयारी करें, कैसे रहें तनाव से दूर इत्यादि को लेकर एक वीडियो जारी किया है।

दीपाली पंत तिवारी का कहना है कि परीक्षाओं की चिंता में स्वयं को तनावग्रस्त न करें और सिलेबस को देखकर घबराएँ नहीं बल्कि एक सिरे से तैयारी शुरू करें। जो बीत गया या छूट गया उसे छोड़ दीजिए और नए सिरे से तैयारियों में लग जाइए। अभी भी पासा पलटा जा सकता है।

पूरी जानकारी के लिए क्लिक कीजिए वीडियो पर……

आपको वीडियो कैसा लगा, तो आप हमें कमेंट करके बता सकते हैं। पढ़ाई को लेकर ऐसी ही अन्य रोचक जानकारी के लिए जुड़े रहिए अमर उजियारा के साथ।