युवाओं को नशे के चुंगल से बाहर निकालने के लिए एसपी उत्तरकाशी लगातार सक्रिय
उत्तरकाशी । अमर उजियारा संवाददाता – मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड द्वारा चलाए गये नशामुक्त ड्रग्स फ्री देवभूमि -2025 के तहत पुलिस महानिदेशक, उत्तराखण्ड एवं पुलिस उप महानिरीक्षक गढवाल परिक्षेत्र के निर्देशन में प्रदेश में नशे को जड़ से खत्म करने के लिए चलाई गई मुहिम को जनपद के युवा पुलिस अधीक्षक अर्पण यदुवंशी द्वारा बखूबी सार्थक किया जा रहा है। एसपी उत्तरकाशी युवाओं में बढती नशे की प्रवृति को लेकर बेहद चिंतित हैं। देश के भविष्य युवाओं को नशे के मकड़जाल से बाहर निकालने के लिए वह हर सम्भव प्रयास कर रहे हैं। उनके द्वारा जनपद की सम्पूर्ण पुलिस बल को प्राथमिकता के आधार पर इस ओर सतर्क दृष्टि रखने के आदेश दिये गये हैं और वह स्वयं भी इसके लिए मैदान पर डटे हुए हैं। उनके द्वारा अवैध नशे का कारोबार कर समाज मे नशे का जहर घोलने वालों की लगातार निगरानी करते हुये उन्हें सलाखों के पीछे भेजा जा रहा है तो वहीं दूसरी ओर जनजागरुकता कार्यक्रम आयोजित कर युवाओं/छात्र/छात्राओं एवं समाज के प्रत्येक वर्ग के व्यक्तियों को जागरुक किया जा रहा है।
इसी क्रम में आज पुलिस कार्यालय उत्तरकाशी में उनके द्वारा व्यापार मण्डल, पूर्व सैनिक कल्याण समिति, चाईल्ड केयर हेल्पलाईन, सीएलजी ग्रुप मेम्बर, रेडक्रॉस, सोशल वर्कर, उद्योग व्यापार मंण्डल, ट्रांसफोर्ट, टैक्सी यूनियन एवं उत्तरकाशी के सम्मानित व्यक्तियों के साथ गोष्ठी का आयोजन किया गया।
गोष्ठी में एसपी उत्तरकाशी द्वारा सभी को वर्तमान समय में युवाओं में बढती नशे की प्रवृति को लेकर चिंता जाहिर की गई तथा युवाओं को नशे के इस चुंगल से बाहर निकालने को लेकर विचार-विमर्श किया गया। उनके द्वारा सभी को बताया गया कि यदि किसी का बच्चा नशे का आदी हो रहा है तो वह उसको छिपाएं नहीं बल्कि उसको नशे से बाहर निकालने का प्रयास करें। अपने बच्चों की एक्टीविटी पर ध्यान रखें कि वह क्या कर रहा है, किसी गलत संगत की तरफ तो नहीं जा रहा है, उनके द्वारा बताया गया कि अपने बच्चों को खेल की ओर प्रोत्साहित करें।
एसपी उत्तरकाशी द्वारा गोष्ठी में आये आगन्तुकों से सुझाव लेकर उन पर कार्यवाही करने का आश्वासन दिया गया। यदि आपके मकान में बाहर से आये किरायेदार रह रहें हों तो उनका सत्यापन करवाने हेतु बताया गया। उन्होंने कहा कि अवैध नशे की रोकथाम के मुख्य-मुख्य स्थानों पर अलग-अलग शिप्ट में पीकेट/चीता ड्यूटी लगाई जा रही है जो सभी सन्दिग्ध व्यक्तियों/वाहनों पर नजर रखते हुये उनको चैक करते रहेंगे तथा इसके लिए अधिकारीगणों को नामित कर लगातार चैकिंग के निर्देश दिये गये हैं।
अवैध नशे से सम्बन्धित सूचना देने हेतू जारी किया हेल्पलाईन नम्बर
इस दौरान उनके द्वारा एक हेल्पलाईन नम्बर 7455991223 भी जारी किया गया तथा सभी से अपील की गई कि यदि आपके आस-पास अवैध नशे का कारोबार करता या फिर सार्वजिनक स्थलों/बाजारों में कोई नशीले पदार्थ का सेवन करता हुआ कोई दिखता है तो उसकी सूचना हमें उक्त नम्बर पर दें। जिस पर शत्-प्रतिशत कार्यवाही की जायेगी तथा सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जायेगा।साथ ही बताया गया कि उक्त नम्बर पर भ्रामक सूचना देने से बचें, केवल नशे के अवैध कारोबार को रोकने एवं नशे को जड़ से खत्म करने के लिए यह नम्बर जारी किया गया है।
गोष्ठी में अनुज कुमार, पुलिस उपाधीक्षक उत्तरकाशी, प्रशान्त कुमार, पुलिस उपाधीक्षक(ऑप्स), दिनेश कुमार, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली,उप निरीक्षक राकेश बिष्ट अभिसूचना इकाई सहित जनता के सम्मानित जन मौजूद रहे।