वृद्धसेवक समाजसेवी ‘तीलू रौतेली’ कनक चंद नेहरू युवा केन्द्र द्वारा की गई सम्मानित

हल्द्वानी । 15 मार्च 2022 । अमर उजियारा संवाददाता

नेहरू युवा केंद्र नैनीताल ( युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार ) द्वारा नगर निगम सभागार हल्द्वानी में आयोजित जिला युवा सम्मेलन 2022 में समाजसेवी श्रीमती कनक चंद को विगत 6 वर्षों से वृद्ध सेवा के लिए सम्मानित किया गया।

अपने कार्यक्रम में उन्होंने युवा समाजसेवी, महिला समाजसेवी, गैर सरकारी संगठन, स्वंय सहायता समूह, युवक ,महिला मंगल दल व समाज सेवी संस्थाओं को उनके उत्क्रष्ट कार्यो के लिए सम्मानित किया। साथ ही यूथ क्लब को खेल सामग्री प्रदान की गई।

यहां मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष बेला तोलिया, जिला महिला व बाल कल्याण अधिकारी ब्योमा जैन ने सभी को सम्मानित करते हुए कहा कि आज का युवा आधुनिक युग की चकाचौंध में भटक गया है, इसे स्वामी विवेकानन्द जी के पदचिन्हों में चलने की जरूरत है। युवाओं को नशा संस्कृति से बचते हुए अपना उज्ज्वल भविष्य बनाना होगा। उन्होंने कहा कि महिलाओं को बेड टच गुड़ टच को समझना होगा, अपने को मजबूत बनाना होगा तथा अपने अधिकारों को समझना होगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही जिला युवा अधिकारी डॉल्वी तेवतिया ने कार्यक्रम की रूपरेखा बताते हुए युवाओं को जागरूक करने का संदेश दिया और नेहरू युवा केन्द्र के उद्देश्य में प्रकाश डाला।

कार्यक्रम का संचालन-रिम्पी बिष्ट व प्रकाश बिष्ट ने किया
यहां मुकेश बेलवाल, श्याम धनिक, प्रकाश बिष्ट अध्यक्ष देवभूमि जनसेवा संस्था, कनक चंद, हेम दुम्का, अनिल पांडे,, मनोज नेगी, योगेंद्र साहू, रवि रोटी बैंक, डेंसी दुम्का, हल्दूचौड़ दीना महिला मंगल दल, सुमन अधिकारी, कमल किशोर पन्त, प्रकाश डिमरी, केडी जोशी, विक्रम सिंह, सोनाली, नेहा सिंह, नवनीत राणा, युवक मंगल दल धापला, हल्द्वानी ऑनलाइन, धरोहर संस्था, एक समाज श्रेष्ठ समाज, माही व जय माँ काली संस्था को सम्मानित किया गया व राष्ट्रीय स्वयंसेवक सदस्यो को भी सम्मानित किया गया।जिले के समस्त विकास खंड के युवा वर्ग युवा सम्मलेन मे पहुचे।


अमर उजियारा – हर खबर । सच्ची खबर । सबकी खबर

हम छापते हैं पहाड़ के सरोकार की खबर। आइए एक बेहतर राज्य का निर्माण करें, हमारे सोशल मीडिया हैंडल से स्वयं जुड़ें और अपने मित्रों को भी हमसे जुड़ने के लिए प्रेरित करें।

Portal- https://amarujiyara.com

YouTube
https://youtube.com/channel/UC_GQTtvsMVV_nzsVHvWR5Pg

Twitter

फेसबुक पेज लिंक
https://www.facebook.com/amarujiyara

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *