पीएम मोदी के आगामी 30 दिसम्बर को हल्द्वानी दौरे के मध्येनजर सीएम धामी ने लिया तैयारियों का जायजा

हल्द्वानी । 23 दिसम्बर 2021

आगामी 30 दिसम्बर को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के हल्द्वानी भ्रमण के मद्देनजर मुख्यमंत्री पुष्कर सिह धामी ने गुरूवार को कार्यक्रम स्थल एम.बी इन्टर कालेज मैदान का जनपद प्रभारी मंत्री यतीश्वरानन्द, केन्द्रीय पर्यटन रक्षा राज्य मंत्री अजय भटट, शहरी विकास एवं संस्कृति कार्यमंत्री बंशीधर भगत व अधिकारियों के साथ जायजा लिया।

निरीक्षण के उपरान्त मुख्यमंत्री ने संगठन के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर व्यवस्थाओं पर विस्तृत चर्चा की। बैठक दौरान मुख्य विकास अधिकारी एवं लोनिवि के अधिकारियों द्वारा प्रधानमंत्री कार्यक्रम स्थल में मंच,बैठने की व्यवस्था का लेआउट प्लान के बारे मे मुख्यमंत्री को अवगत कराया साथ ही पार्किंग स्थल के बारे मे भी बताया गया।

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि कार्यक्रम स्थल से जितना सम्भव हो सके उतने नजदीक पार्किग स्थल चयनित किये जांए ताकि कार्यकताओं व जनता को कार्यक्रम स्थल तक आने-जाने मे परेशानियों का सामना ना करना पडे। उन्होने कहा कि प्रत्येक पार्किग स्थल व पार्किग स्थल रूट पर वालिंटियर लगाये जायेंगे ताकि बाहर से आने वाले कार्यकर्ताओं को कार्यक्रम स्थल तक आने में परेशानी ना हो। श्री धामी ने कहा कि 30 दिसम्बर को प्रधानमंत्री हल्द्वानी मे कुमाऊ की करोडो रूपये की लागत की योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगें। श्री धामी ने कहा टनकपुर-बागेश्वर ब्राडगेज रेललाइन सर्वे हेतु 29 करोड की धनराशि भारत सरकार से जारी हो चुकी है। जमरानी बांध की सैद्वान्तिक स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है।

निरीक्षण दौरान अध्यक्ष जिला पंचायत बेला तोलिया,मेयर डा0 जोगेन्द्र पाल सिह रौतेला, विधायक नवीन दुम्का, दीवान सिह बिष्ट, रामसिह कैडा, राजकुमार ठुकराल,प्रदेश महामंत्री भाजपा सुरेश भटट, संगठन मंत्री अजय कुमार, जिलाध्यक्ष प्रदीप बिष्ट,महामंत्री प्रदीप जनौटी,प्रदेश प्रवक्ता प्रकाश रावत, अजय राजौर, हेमन्त द्विवेदी, प्रकाश हर्बोला, चन्दन बिष्ट, प्रताप बोरा,शंकर कोरंगा, अनिल कपूर डब्बू, धु्रव रौतेला, सुरेश तिवारी, गोपाल रावत,निश्चल पाण्डे, दीपक मेहरा सहित मुख्य विकास अधिकारी डा0 संदीप तिवारी, अपर जिलाधिकारी अशोक जोशी,एमडी कुमायू मण्डल विकास निगम नरेन्द्र भण्डारी,एसपी सिटी हरबंश सिह, नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय,मुख्य अभियन्ता लोनिवि दीपक रावत, विद्युत अनिल गर्ब्याल,अधीक्षण अभियन्ता जलसंस्थान विशाल सक्सेना, अर्थसंख्याधिकारी ललित मोहन जोशी सहित अनेक कार्यकर्ता व अधिकारी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *