पीएनजी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, रामनगर में हुई व्याख्यानमाला, हुई ईकोटूरिज्म के विभिन्न पक्षों पर चर्चा
रामनगर । अमर उजियारा संवाददाता
पीएनजी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रामनगर में संचालित व्यावसायिक पाठ्यक्रम ईकोटूरिज्म द्वारा गुरुदिवस व्याख्यानमाला का ऑनलाइन आयोजन किया गया।
कैरियर काउंसलिंग प्रकोष्ठ एवं ईकोटूरिज्म विभाग के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित बीसवीं गुरुदिवस व्याख्यानमाला का शीर्षक ‘ईकोटूरिज्म के संकल्पनात्मक परिप्रेक्ष्यः उद्भव एवं संभावित प्रभाव’ रहा। मुख्य वक्ता राजस्थान विश्वविद्यालय जयपुर के भूगोल विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ.ममता मीणा ने ईकोटूरिज्म के विभिन्न आयामों पर विस्तार से व्याख्यान दिया।
उन्होंने ईकोटूरिज्म को परिभाषित करते हुए इसके प्रकारों, ईको टूरिज्म को सस्टेनेबल टूरिज्म, नेचर टूरिज्म जैसे नामों की समानता बताते हुए विषयगत अन्तर को बताया। ईकोटूरिज्म के सकारात्मक एवं नकारात्मक आर्थिक, सामाजिक एवं पर्यावरणीय प्रभावों तथा प्रकृति संरक्षण कर सतत विकास,भारत में पर्यटन तथा ईकोटूरिज्म के द्वारा स्थानीय रोजगार के अवसरों पर गहन चर्चा की। साथ ही उत्तराखंड के विभिन्न पर्यटन क्षेत्रों का भौगोलिक विश्लेषण किया तथा मानवीय हस्तक्षेप को नियंत्रित कर हिमालयी क्षेत्र को सुरक्षित एवं संतुलित रखने का आह्वान किया।
इससे पूर्व कार्यक्रम निदेशक प्राचार्य प्रो.एम.सी पाण्डे ने व्याख्यानमाला के आयोजन की बधाई एवं शुभकामनाएं देकर ईकोपर्यटन पर विचार व्यक्त किए।व्याख्यानमाला के सलाहकार व चीफ प्रॉक्टर डॉ.जी.सी.पन्त ने स्वागत संबोधन से समस्त अतिथियों एवं प्रतिभागियों का स्वागत कर व्याख्यान की वर्तमान प्रासंगिकता को बताया।
आयोजक सचिव डॉ.डी.एन. जोशी ने कार्यक्रम की विषय वस्तु को संक्षिप्त रूप में प्रस्तुत किया।शोधार्थियों एवं प्रतिभागी छात्र-छात्राओं की ओर से शोधार्थी भावना मेहरा रौतेला ने प्रश्न कर शंका समाधान के उपरांत मुख्य वक्ता का आभार व्यक्त किया।
अंत में कैरियर काउंसलिंग प्रकोष्ठ के संयोजक डॉ.अनुराग श्रीवास्तव ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया। प्रबंधन समिति में डॉ.दीपक खाती व तकनीकी सहयोग डॉ.प्रकाश सिंह बिष्ट ने किया।व्याख्यानमाला में रामनगर महाविद्यालय के प्राध्यापक तथा अन्य महाविद्यालयों से डॉ.तौफीक अहमद,डॉ.रमेश चंद्र भट्ट, डॉ.भुवनेश सहित अनेक विद्यार्थियों व शोधार्थियों ने अत्यंत उत्साह के साथ प्रतिभाग किया।