देहरादून में जनपद स्तरीय संस्कृत प्रतियोगिताओं का शुभारंभ, कन्या गुरुकुल परिसर में गूंजा संस्कृत गौरव

देहरादून। राजपुर रोड स्थित कन्या गुरुकुल संस्कृत डिग्री कॉलेज में आज जनपद स्तरीय संस्कृत छात्र प्रतियोगिताओं का शुभारंभ भव्य उद्घाटन समारोह के साथ हुआ। दीप प्रज्वलन और सरस्वती वंदना के बीच एक दिव्य वातावरण में प्रतियोगिताओं का आगाज किया गया।

मुख्य अतिथि उपनिदेशक शिक्षा मंजू भारती तथा विशिष्ट अतिथि सहायक निदेशक डॉ. चंडी प्रसाद घिल्डियाल ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम का उद्घाटन किया। उपस्थित प्रधानाचार्यों, शिक्षकों और प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए श्रीमती भारती ने कहा कि “संस्कृत राज्य की द्वितीय राजभाषा है और इसके संरक्षण-संवर्धन के लिए इस प्रकार की प्रतियोगिताएँ अत्यंत आवश्यक हैं।”

विशिष्ट अतिथि डॉ. चंडी प्रसाद घिल्डियाल ने प्रतिभागियों को प्रेरित करते हुए कहा कि किसी भी प्रतियोगिता में जीत-हार से अधिक महत्व भागीदारी का होता है। उन्होंने कहा कि मुख्य शिक्षा अधिकारी के मार्गदर्शन में आयोजित ये प्रतियोगिताएँ विद्यार्थियों में स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना विकसित करने के साथ-साथ संस्कृत भाषा के प्रसार में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं।

अतिथियों का स्वागत करते हुए जनपद संयोजक आचार्य आसाराम मैठाणी एवं सहसंयोजक मनोज कुमार ने बताया कि प्रतियोगिताओं के निष्पक्ष मूल्यांकन हेतु कनिष्ठ और वरिष्ठ वर्गों के लिए अलग-अलग निर्णायकों की नियुक्ति की गई है। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व प्रधानाचार्य रामलखन गैरोला ने की।

कार्यक्रम में जनपद की लगभग 22 टीमों के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। इस अवसर पर खंड संयोजक कालसी श्रीमती अंजू श्रीवास्तव, खंड संयोजक विकासनगर मनमोहन फुलोरिया, सभी विकासखंडों के संयोजक, विद्यालय दल, शिक्षक, प्रधानाचार्य तथा प्रतिभागी बड़ी संख्या में मौजूद रहे।