कैरियर और गाइडेंस कार्यक्रम छात्रों को सही मार्ग चुनने में सहायक: सहायक निदेशक डॉ. चंडी प्रसाद घिल्डियाल
हरबर्टपुर। संस्कृत शिक्षा सहायक निदेशक डॉक्टर चंडी प्रसाद घिल्डियाल ने कहा है, कि कैरियर और गाइडेंस कार्यक्रम विद्यार्थियों में एक तरफ तो आत्मविश्वास जगाता है तो दूसरी तरफ उन्हें उम्र के संक्रमण काल में सही मार्ग चुनने में मदद करता है।

सहायक निदेशक पछवादून के पीएम श्री राजकीय इंटरमीडिएट कॉलेज हरबर्टपुर में कैरियर एवं गाइडेंस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बोल रहे थे, उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि धनुष विद्या में सर्वश्रेष्ठ होने के बावजूद कुरुक्षेत्र के मैदान में अर्जुन जब किम कर्तव्य विमूढ़त हो गया तो उसे जगतगुरु भगवान श्री कृष्ण ने सही मार्ग दिखाया।
डॉ घिल्डियाल ने कहा कि जीवन एक ही विकल्प पर आधारित नहीं है बहुत सारे विकल्प होते हैं, यह ठीक है कि विद्यार्थी को अपना एक लक्ष्य बनाना चाहिए परंतु यदि पूर्ण परिश्रम के बावजूद वहां सफलता नहीं मिलती है तो दूसरे विकल्पों पर भी तैयार रहना चाहिए निराश नहीं होना चाहिए उन्होंने शिक्षकों का आवाहन किया कि कक्षा में विद्यार्थी की प्रतिभा को पहचाने और उसे उसकी पसंदीदा सेवा के लिए तैयार करें।
मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम में पहुंचने पर सहायक निदेशक डॉक्टर चंडी प्रसाद घिल्डियाल का पुष्पगुच्छ और स्मृति चिन्ह देखकर स्वागत करते हुए प्रधानाचार्य अवनीद्र बड़थ्वाल ने कहा कि विज्ञान और वेदांत दोनों में पूर्ण महारत रखने वाले सहायक निदेशक के कार्यक्रम में आने से विद्यार्थियों ही नहीं शिक्षकों का भी मनोबल ऊंचा हुआ है, मौके पर खंड शिक्षा समन्वयक पीएस रावत सहित विद्यालय के सभी शिक्षक कर्मचारी और छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

