पूर्व ब्लाक प्रमुख नगीना रानी के सुपुत्र की शादी में पहुंचकर उत्तराखंड ज्योतिष रत्न डॉक्टर दैवज्ञ ने दिया आशीर्वाद।
देहरादून। पूर्व ब्लाक प्रमुख नगीना रानी और वरिष्ठ भाजपा नेता रामेश्वर लोधी के सुपुत्र अंकित की शादी में मंच पर पहुंचकर उत्तराखंड ज्योतिष रत्न आचार्य डॉक्टर चंडी प्रसाद घिल्डियाल “दैवज्ञ” ने आशीर्वाद दिया।
दरअसल 5 अक्टूबर से डोईवाला विकासखंड की पूर्व ब्लाक प्रमुख नगीना रानी एवं वरिष्ठ भाजपा नेता रामेश्वर लोधी के सुपुत्र अंकित के विवाह की मंगल रश्मे पूर्ण भारतीय परंपरा के साथ उनके निवास स्थान दूधली रोड डोईवाला में चल रही थी, इसमें क्रमशः मेहंदी, हल्दी हाथ, मंगल स्नान, बारात स्वागत जैसे कार्यक्रम आर्शीवाद वाटिका डोईवाला में संपन्न हुए, तमाम मेहमान वहां भी पहुंचे परंतु भारी व्यस्तता की वजह से उत्तराखंड ज्योतिष रत्न डॉक्टर दैवज्ञ नहीं पहुंच पाए विशेष आमंत्रण पर आज देर रात वह इस शाही विवाह समारोह के भव्य रिसेप्शन समारोह में जोगीवाला नाइन पाम वेडिंग पॉइंट में मंच पर पहुंचे और दूल्हा अंकित और दुल्हन दिव्या को विशेष मंत्रों से अपना दिव्य आशीर्वाद दिया।

आशीर्वाद देते हुए राजगुरु आचार्य दैवज्ञ ने कहा कि जो बच्चे माता-पिता के मार्गदर्शन तथा बड़ों के आशीर्वाद की छाया में रहकर मनुष्य जीवन के चार पुरुषार्थों में महत्वपूर्ण गृहस्थ आश्रम में प्रवेश करते हैं, उनका कुल और वंश धन्य हो जाता है, उनके पितरों को मोक्ष की प्राप्ति होती है तथा भगवान का विशेष आशीर्वाद ऐसे जोड़े को जीवन भर मिलता है।
रिसेप्शन समारोह में इस अवसर पर डॉ दैवज्ञ के साथ आशीर्वाद देने वालों में उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और भूतपूर्व केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक, राजपुर विधायक खजान दास, राज्य मंत्री श्यामवीर सैनी, राज्य मंत्री करन बोहरा, राज्य मंत्री कुसुम कंडवाल सहित तमाम पक्ष और विपक्ष के नेतागण ,अधिकारियों सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल थे।

