एशिया कप सुपर-4: भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हराया, गेंदबाजों और बल्लेबाजों ने मचाई धूम। नवरात्रि से पहले दिया देशवासियों को जीत का तोहफा

दुबई। एशिया कप 2025 के सुपर-4 मुकाबले में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 6 विकेट से मात दी। भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी और जसप्रीत बुमराह व वरुण चक्रवर्ती की वापसी के साथ गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया।

पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज साहिबजादा फरहान ने जरूर अर्धशतक जमाया, लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने लगातार दबाव बनाए रखा। हुसैन तलत और सैम अय्यूब जल्दी आउट हो गए, वहीं फरहान 58 रन बनाकर पवेलियन लौटे। पाकिस्तान की रन गति पर भारतीय गेंदबाजों ने पूरी तरह ब्रेक लगा दिया और लगातार 30 से अधिक गेंदों तक कोई बाउंड्री नहीं लगाने दी।

लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय बल्लेबाजों ने जिम्मेदारी से खेल दिखाया। अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल की शानदार पारी और मध्यक्रम की सूझबूझ भरी बल्लेबाजी से भारत ने आसानी से लक्ष्य हासिल कर लिया। भारत ने लक्ष्य 4 विकेट के नुकसान पर हासिल किया। जिसमें अभिषेक शर्मा का शानदार अर्धशतक शामिल है।

इस जीत के साथ भारत की फाइनल में जगह लगभग तय मानी जा रही है। प्रशंसकों ने सोशल मीडिया पर इस जीत का जमकर जश्न मनाया और टीम इंडिया की तारीफ की।