Breaking News | प्रधानमंत्री मोदी का राष्ट्र के नाम संबोधन : जीएसटी सुधारों से आम जनता को बड़ी राहत, 22 सितम्बर से लागू होंगी नई दरें। देशवासियों से स्वदेशी अपनाने की करी अपील
नई दिल्ली, 21 सितंबर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार शाम राष्ट्र को संबोधित करते हुए त्यौहारी सीजन से पहले आम लोगों को बड़ी सौगात दी। उन्होंने कहा कि सरकार ने जीएसटी में व्यापक सुधार किए हैं, जो 22 सितम्बर 2025 से पूरे देश में लागू होंगे।
पीएम मोदी ने इस अवसर पर देशवासियों को शारदीय नवरात्रि की शुभकामनाएं दीं और घोषणा की कि सरकार “जीएसटी बचत उत्सव” शुरू कर रही है। इसके तहत उपभोक्ताओं को त्योहारों में टीवी, एसी, बाइक, कार, कृषि उपकरण और कई रोजमर्रा की चीजें पहले से कम दाम पर मिलेंगी।
प्रधानमंत्री ने कहा कि यह कदम गरीब, मध्यम वर्ग, किसान, युवा, महिलाएँ, दुकानदार और व्यापारियों — सभी के लिए फायदेमंद होगा। उन्होंने यह भी बताया कि जीएसटी सुधार देश की आर्थिक वृद्धि को नई गति देंगे, कारोबार आसान होगा और निवेश को बढ़ावा मिलेगा।
मोदी ने पुराने टैक्स ढांचे की जटिलताओं का उल्लेख करते हुए कहा कि –
विभिन्न करों — जैसे सेल्स टैक्स, एंट्री टैक्स, सर्विस टैक्स आदि — ने कभी व्यापार को उलझाकर रखा था। नए बदलावों का उद्देश्य इन कठिनाइयों को खत्म कर एक सुगम और पारदर्शी कर प्रणाली बनाना है।
पीएम मोदी ने विश्वास जताया कि इन सुधारों से लोगों की क्रय शक्ति बढ़ेगी, बाजार की मांग मजबूत होगी और अर्थव्यवस्था को दीर्घकालिक लाभ मिलेगा।

