नई जीएसटी दरें लागू होने से पहले राष्ट्र को संबोधित करेंगे प्रधानमंत्री
नई दिल्ली। देश में नई जीएसटी दरें लागू होने से ठीक एक दिन पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार शाम 5 बजे राष्ट्र को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री का यह संबोधन आगामी कर संरचना में बदलाव और उसके प्रभावों को ध्यान में रखते हुए बेहद अहम माना जा रहा है।
सूत्रों के अनुसार, प्रधानमंत्री अपने भाषण में नई जीएसटी दरों से आम जनता और व्यापार जगत को होने वाले लाभ और बदलावों पर विस्तार से चर्चा कर सकते हैं। साथ ही, त्योहारी सीजन को देखते हुए वे स्वदेशी उत्पादों के अधिक से अधिक उपयोग की अपील भी करेंगे।
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी इससे पहले भी मणिपुर, बिहार, गुजरात और मध्य प्रदेश की जनसभाओं में लोगों से ‘स्वदेशी अपनाने’ का आह्वान कर चुके हैं। माना जा रहा है कि राष्ट्र के नाम यह संबोधन न सिर्फ कर सुधारों की दिशा में सरकार का रोडमैप स्पष्ट करेगा, बल्कि स्थानीय उद्योग और कारोबार को भी प्रोत्साहन देने का संदेश देगा।

