मंत्री रेखा आर्या ने जाना पूर्व सीएम खंडूड़ी का हाल, शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना
देहरादून। कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या शुक्रवार, 19 सितंबर को पूर्व मुख्यमंत्री एवं केंद्रीय मंत्री रहे मेजर जनरल भुवनचंद्र खंडूड़ी (से.नि.) का हालचाल जानने उनके वसंत विहार स्थित आवास पहुँचीं। इस दौरान उन्होंने उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की मंगलकामना की।
मुलाकात के बाद मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि मेजर जनरल खंडूड़ी न केवल उत्तराखंड बल्कि पूरे देश की राजनीति में अनुशासन, ईमानदारी और कार्य के प्रति निष्ठा के प्रतीक माने जाते हैं। उन्होंने कहा—
“खंडूड़ी जी सदैव समाज और राजनीति के लिए प्रेरणा स्रोत रहे हैं। हम सब ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि वे दीर्घायु हों और अपने अमूल्य अनुभवों से समाज को आगे भी दिशा देते रहें।”
ज्ञात हो कि मेजर जनरल भुवनचंद्र खंडूड़ी भारतीय राजनीति के उन चुनिंदा नेताओं में गिने जाते हैं जिन्होंने अपने सैन्य अनुभव और स्वच्छ छवि से प्रशासनिक कार्यप्रणाली में नई ऊँचाइयाँ स्थापित कीं। वे उत्तराखंड के विकास के लिए कई ऐतिहासिक निर्णयों के लिए भी जाने जाते हैं।
रेखा आर्या की यह मुलाकात उनके प्रति सम्मान और स्नेह का प्रतीक रही, जिसने राज्य की राजनीति में एक भावनात्मक और सकारात्मक संदेश दिया।

