उत्तरकाशी में बादल फटा: नौगांव बाजार और घरों में घुसा मलबा-पानी, सड़कें टूटीं, वाहन बहे

देहरादून/उत्तरकाशी, 6 सितंबर। उत्तरकाशी जिले के नौगांव क्षेत्र में शनिवार सुबह बादल फटने की घटना से भारी तबाही मच गई। देवलसारी इलाके में अचानक आई तेज बारिश और बादल फटने से नाले और खड्ड उफान पर आ गए। देखते ही देखते मलबा और पानी नौगांव बाजार व आसपास के घरों में घुस गया। लोगों को संभलने का भी मौका नहीं मिला और कई जगह अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

प्रशासन और राहत दल तुरंत सक्रिय

घटना की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन, पुलिस, एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमें मौके पर पहुंचीं। राहत और बचाव कार्य तेजी से चलाया जा रहा है। प्रशासन ने लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाना शुरू किया और फंसे हुए लोगों को निकालने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं।

मुख्यमंत्री ने दिए त्वरित निर्देश

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बादल फटने की घटना का संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी से तुरंत बात की। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि प्रभावित लोगों की हरसंभव मदद की जाए और किसी भी स्तर पर बचाव कार्य में देरी न हो।

नुक़सान और प्रभावित क्षेत्र

  • भारी बरसात और मलबे के चलते सौली खड्ड, नौगांव खड्ड और देवलसारी खड्ड उफान पर आ गए। इसके कारण:
  • एक चारपहिया वाहन और कई दोपहिया वाहन बह गए।
  • कई घरों और दुकानों में मलबा घुस गया।
  • मुल्लाना क्षेत्र के पास की एक सड़क बह गई।
  • नौगांव-बड़कोट राष्ट्रीय राजमार्ग पूरी तरह बंद हो गया, जिससे कई वाहन बीच रास्ते में फंस गए।

लोगों में दहशत, प्रशासन ने किया अलर्ट जारी

घटना के बाद से स्थानीय लोगों में डर और चिंता का माहौल है। प्रशासन ने सभी को सतर्क रहने की अपील की है और राहत शिविरों की व्यवस्था की जा रही है।