उत्तराखंड के 16 शिक्षक होंगे सम्मानित, मिलेंगे शैलेश मटियानी राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान

देहरादून। शिक्षक दिवस (5 सितम्बर) के अवसर पर उत्तराखंड सरकार द्वारा 16 शिक्षकों को “शैलेश मटियानी राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान” से नवाज़ा जाएगा। यह सम्मान उन शिक्षकों को दिया जाता है जिन्होंने शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने, नवाचार को बढ़ावा देने और बच्चों को बेहतर सीखने का वातावरण उपलब्ध कराने में उल्लेखनीय योगदान दिया है।

शिक्षा मंत्री ने की घोषणा

विद्यालयी शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने बताया कि चयनित शिक्षकों को 5 सितम्बर को देहरादून में आयोजित समारोह में सम्मानित किया जाएगा। इस अवसर पर उन्हें प्रशस्ति पत्र और नकद पुरस्कार भी प्रदान किया जाएगा।

चयन प्रक्रिया

राज्य स्तर पर गठित समिति ने शिक्षकों के शैक्षणिक कार्य, नवाचार, विद्यार्थियों के समग्र विकास और समाज में योगदान को देखते हुए चयन किया है।

सम्मानित होने वाले शिक्षक

इस वर्ष कुल 16 शिक्षक चुने गए हैं, जिनमें विभिन्न जिलों से आए प्राथमिक, जूनियर हाईस्कूल, माध्यमिक और इंटर कॉलेजों के अध्यापक शामिल हैं। (पूरी सूची शिक्षा विभाग द्वारा जारी की गई है।)

शिक्षा मंत्री का संदेश

“शिक्षक समाज का आईना होते हैं। राज्य सरकार का प्रयास है कि उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों को पहचान और सम्मान मिले ताकि अन्य शिक्षक भी प्रेरित हों और शिक्षा की गुणवत्ता को नई ऊंचाइयों तक ले जा सकें।”