उत्तराखंड में भारी बारिश का रेड अलर्ट, 13 जिलों में आज बंद रहेंगे स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र
देहरादून, 1 सितंबर। उत्तराखंड में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। मौसम विभाग ने प्रदेशभर के लिए रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी करते हुए कई जिलों में विशेष सतर्कता बरतने की सलाह दी है। खासतौर पर देहरादून, टिहरी, पौड़ी, बागेश्वर और हरिद्वार में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना जताई गई है।

भारी बारिश को देखते हुए राज्य सरकार ने सोमवार को सभी 13 जिलों—देहरादून, चमोली, बागेश्वर, हरिद्वार, नैनीताल, टिहरी, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी, ऊधमसिंहनगर, अल्मोड़ा, चंपावत और पौड़ी—में कक्षा 1 से 12 तक के स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित किया है।
नदी-नाले उफान पर हैं और पर्वतीय इलाकों में भूस्खलन की आशंका बढ़ गई है। आपदा प्रबंधन विभाग ने लोगों को अनावश्यक यात्रा से बचने और सतर्क रहने की अपील की है।

