चमोली में आफत की बारिश: नंदानगर में भूधंसाव, तमक नाले का पुल बहा
चमोली। पहाड़ों पर हो रही लगातार बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। ज्योतिर्मठ से लेकर नंदानगर तक तबाही का आलम है। ज्योतिर्मठ में बिजली व्यवस्था ठप पड़ी है, वहीं तमक नाले का पुल बह जाने से नीति घाटी का संपर्क देश-दुनिया से पूरी तरह कट गया है। नंदानगर के बैंड बाजार में भूधंसाव से 34 परिवारों को घर छोड़कर सुरक्षित स्थानों पर जाना पड़ा है।
ज्योतिर्मठ अंधेरे में डूबा
लगातार बारिश से कर्णप्रयाग-चमोली मार्ग पर 66 केवी पिटकुल लाइन और 33 केवी बिरही गंगा हाइड्रो लाइन टूट गईं। इससे पूरा ज्योतिर्मठ ब्लॉक अंधेरे में डूब गया है। बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग जोशीमठ के पास भनेड़पानी और पागलनाला में बंद है। प्रशासन जेसीबी और मशीनरी लगाकर रास्ता खोलने की कोशिश कर रहा है।
नीति घाटी का संपर्क टूटा
तमक नाले का पुल बह जाने से नीति-मलारी घाटी पूरी तरह अलग-थलग हो गई है। यहां रहने वाले ग्रामीणों और ग्रीष्मकालीन प्रवास करने वाले चरवाहों तक जरूरी सामान पहुंचाना भी मुश्किल हो गया है।
नंदानगर में भूधंसाव से हाहाकार
नंदानगर के बैंड बाजार और पलपाणी तोक क्षेत्र में भूधंसाव तेज हो गया है। चार कमरों का मकान और चार गोशालाएं ध्वस्त हो गईं। खेतों में दरारें पड़ गई हैं और कई पेड़ जड़ से उखड़ गए हैं। प्रशासन ने 34 परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट किया है। 25 दुकानें खतरे की जद में हैं, जिस कारण बाजार पूरी तरह बंद रहा।
व्यापारियों की चिंता
नंदानगर व्यापार संघ के अध्यक्ष नंदन सिंह ने कहा कि लगातार हो रही बारिश से बाजार का बड़ा हिस्सा मलबे में समाने की आशंका है। दुकानदारों में डर और दहशत का माहौल बना हुआ है।
नैनीताल में मां नंदा-सुनंदा महोत्सव की शुरुआत, नैना देवी मंदिर के कपाट भक्तों के लिए खुले
चमोली में प्रसव के दौरान महिला की मौत, शोक में डूबा परिवार – परिजनों ने डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप

