एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सैल की लापरवाही पर सख्त कार्रवाई, एसएसपी ने सभी कर्मियों को किया लाइन हाजिर

नैनीताल। जिला पुलिस प्रमुख (एसएसपी) प्रहलाद नारायण मीणा ने एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सैल की लापरवाही पर बड़ी कार्रवाई की है।

एसएसपी के बार-बार निर्देश देने के बावजूद भी सैल की टीम ने बच्चों की बरामदगी, भिक्षावृत्ति और अनैतिक देह व्यापार से जुड़े मामलों में कोई ठोस काम नहीं किया। इस लगातार लापरवाही पर नाराज़गी जताते हुए उन्होंने पूरी टीम को 29 अगस्त 2025 से तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया।

लाइन हाजिर किए गए कर्मियों के नाम इस प्रकार हैं –

1. उप निरीक्षक मंजू ज्याला

2. हेड कांस्टेबल गीता कोठारी

3. महिला कांस्टेबल दीपा सिंह

4. कांस्टेबल महेंद्र सिंह

5. कांस्टेबल मनोज यादव

6. महिला कांस्टेबल इंद्रा जोशी

एसएसपी मीणा ने साफ कहा है कि कर्तव्य में लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं होगी।