प्रदेशभर में लगेगा स्वास्थ्य पखवाड़ा, लगेंगे 4604 स्वास्थ्य शिविर : डॉ. धन सिंह रावत

  • 4604 स्वास्थ्य शिविरों में मिलेगी निःशुल्क जांच व उपचार, जगह-जगह होंगे रक्तदान शिविर

देहरादून, 28 अगस्त। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक प्रदेशभर में स्वास्थ्य पखवाड़ा आयोजित किया जाएगा। इस दौरान राज्य के मेडिकल कॉलेजों, जिला व उप जिला चिकित्सालयों, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों और हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर्स में 4604 स्वास्थ्य शिविर लगाए जाएंगे, जहां आमजन को निःशुल्क जांच, परामर्श और दवाएं उपलब्ध होंगी।

स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने विधानसभा स्थित सभाकक्ष में आयोजित समीक्षा बैठक में अधिकारियों को पखवाड़े की तैयारियां पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि शिविरों में गर्भवती महिलाओं, टीबी मरीजों सहित सभी जरूरतमंदों को चिकित्सकीय परामर्श और सरकारी स्वास्थ्य योजनाओं की जानकारी दी जाएगी।

जिलेवार स्वास्थ्य शिविरों की संख्या

अल्मोड़ा – 522, बागेश्वर – 109, चमोली – 206, चंपावत – 120, देहरादून – 425, हरिद्वार – 367, नैनीताल – 367, पिथौरागढ़ – 679, पौड़ी – 573, रुद्रप्रयाग – 239, टिहरी – 533, ऊधमसिंह नगर – 256 और उत्तरकाशी – 208।

रक्तदान शिविर भी होंगे खास

स्वास्थ्य पखवाड़े के दौरान जगह-जगह मेगा ब्लड डोनेशन कैंप भी लगाए जाएंगे। मंत्री ने कहा कि अधिक से अधिक लोग रक्तदान के लिए प्रेरित हों, इसके लिए विद्यालयों व महाविद्यालयों में छात्रों को भी जागरूक किया जाएगा।

डॉ. रावत ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि अभियान का व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार किया जाए और इसमें सांसदों, विधायकों, नगर निकाय प्रतिनिधियों तथा स्थानीय जनप्रतिनिधियों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की जाए।

बैठक में राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य एवं अनुश्रवण परिषद उत्तराखंड के उपाध्यक्ष सुरेश भट्ट, सचिव स्वास्थ्य डॉ. आर. राजेश कुमार, मिशन निदेशक एनएचएम मनुज गोयल, स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ. सुनीता टम्टा सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।


हरिद्वार : सहकारिता मंत्री ने समीक्षा बैठक में दिए सख्त निर्देश

शिक्षकों को अंतरिम प्रमोशन का लाभ मिलेगा – डॉ. धन सिंह रावत

बड़ी खबर – सुशीला तिवारी अस्पताल के कर्मचारियों को जल्द मिलेगी सैलरी

नैनीताल में अग्निकांड, बुजुर्ग महिला की मौत