क्या होते हैं कैंसर के शुरुआती लक्षण? जानने के लिए कीजिए लिंक पर क्लिक

🩺 कैंसर के शुरुआती लक्षण: नजरअंदाज न करें

कैंसर एक गंभीर बीमारी है, लेकिन अगर इसके लक्षणों को समय पर पहचान लिया जाए, तो इलाज की संभावना बढ़ जाती है। नीचे बताए गए कुछ आम लक्षण अगर लंबे समय तक बने रहें, तो तुरंत डॉक्टर से परामर्श लें:

🔴 प्रमुख लक्षण:

  • अचानक वजन कम होना बिना किसी कोशिश के
  • लंबे समय तक खांसी या गले में खराश
  • त्वचा पर गांठ या सूजन, विशेषकर स्तनों या शरीर के किसी भाग में
  • मल या मूत्र की आदतों में बदलाव
  • खून आना, जैसे पेशाब, मल या खांसी में
  • भूख में कमी और लगातार थकावट
  • जख्म जो भर नहीं रहे
  • आवाज़ में बदलाव या निगलने में कठिनाई
  • त्वचा का रंग बदलना या तिल का आकार बढ़ना

🧿 ध्यान दें:

इनमें से कोई भी लक्षण हर बार कैंसर नहीं होता, लेकिन लंबे समय तक बने रहने पर जांच जरूरी है। कैंसर का जल्द पता लगना ही सबसे बड़ा इलाज है।