देहरादून में नंदा_सेवा_समिति के तत्वाधान में आयोजित प्रथम होली_मिलन कार्यक्रम का हुआ आयोजन

देहरादून। कार्यक्रम संगठन ने साथियों और वरिष्ठ जानो के साथ होली मिलन का सफलतापूर्वक कार्यक्रम सम्पन्न किया।

इस आयोजन ने अपने क्षेत्र की सामाजिक सांस्कृतिक बोली भाषा, रीति रिवाजों, परंपराओं व हमारी पछाड़ को एक स्वरूप व एक मंच देने का संकल्प लिया गया!

इस कार्यक्रम में प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के युवा मोर्चा महामंत्री विपुल मेंदोली ने भी भाग लिया उन्होंने कार्यक्रम में समिति से जुड़े सभी लोगों का व मिलन में आए हुए (नंदा सेवा समिति) सभी का धन्यवाद प्रेषित किया ! उन्होंने कहा कि सभी समिति के सदस्यों के अथक प्रयास व हमारे आतिथ्य को स्वीकार करके कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने व सहयोग के लिए सभी का दिल से धन्यवाद करता हूँ ।

नन्दा सेवा समिति के इस प्रथम प्रयास में जिन भी महानुभावों ने बढ़ चढ़ कर सहयोग दिया उनका धन्यवाद किया ! 

साथ ही उन्होंने विशेष रूप से डॉ_रमेश_पांडेय जी ज्योतिषाचार्य,ओम प्रकाश मैंदोली जी साईं प्रॉपर्टी, कर्नल हरेंद्र सिंह रावत , भगवती प्रसाद मैंदोली, प्रेम सिंह राणा, पुष्कर सिंह कठैत, महेंद्र सिंह कठैत,  दर्शन सिंह रावत का विशेष व गुरु जोध सिंह बिष्ट, राहुल नेगी सत्य प्रसाद गौड़, चण्डी त्रिपाठी , राकेश पांडे , नंदिता रावत , लक्ष्मण राणा, चक्रधर शास्त्री, धीरेंद्र रावत, अनिल मैंदोली, मनीष कठैत, मोहन गौड़ जी द्वारिका मैंदोली, संजय बिष्ट, प्रदीप भंडारी प्रेम सिंह, महाबीर सिंह बिष्ट, भरत नेगी लखपत रावत , दिलबर नेगी मोहन गौड़, संजय बिष्ट, सहित समस्त साथियों का विशेष रूप से सहयोग के लिए धन्यवाद करता हूँ!!

साथ ही उन्होंने समिति में व्यस्थापक के रूप में पूरी टीम संचालक पंकज सती, राकेश मैंदोली, गंभीर रावत, प्रेम रावत, सजेंद्र कठैत, प्रदीप नेगी लक्ष्मण नेगी, सुरजीत बिष्ट, बीरेंद्र बीरू, विनोद पंकज, राजेंद्र सिंह बिष्ट , प्रकाश गौड़ , अंकेश भंडारी जी दलबीर बिष्ट सुरजीत बिष्ट, रविन्द्र नेगी विजेंद्र रावत, कुलदीप नेगी, पवन मैंदोली, महाबीर बिष्ट, द्वारिका मैंदोली धीरेंद्र नेगी, भगवती प्रसाद सती, बिज्जू भाई, विजेंद्र राणा, प्रदीप सती, प्रकाश पुरोहित, अंकुर सती, हरि कृष्ण रतूड़ी सबका धन्यवाद किया।