प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के “परीक्षा पर चर्चा” कार्यक्रम की सहायक निदेशक ने स्वयं की मॉनिटरिंग

देहरादून। सोमवार, 10 फरवरी के दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम की सहायक निदेशक शिक्षा एवं संस्कृत शिक्षा डॉक्टर चंडी प्रसाद घिल्डियाल ने विद्यालयों में पहुंचकर स्वयं मॉनिटरिंग की।

पूरे देश में प्रचारित और प्रसारित इस कार्यक्रम मैं प्रतिभाग करने के लिए विद्यार्थियों सहित सभी शिक्षकों के लिए शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने उत्तराखंड में विशेष रूप से निर्देश जारी किए थे, अनुपालन में सहायक निदेशक डॉक्टर घिल्डियाल 11:00 बजे से शुरू होने वाले इस कार्यक्रम का फायदा सभी को मिले इसके लिए पहले ही विद्यालयों में पहुंच गए।

अन्य विद्यालयों की व्यवस्था को चाक-चौबंद देखते हुए ठीक 11:15 बजे वह डालन वाला में श्री शिवनाथ संस्कृत महाविद्यालय में पहुंचे और वहां पर बोर्ड परीक्षार्थियों तथा शिक्षकों के बीच बैठकर स्वयं प्रधानमंत्री का पूरा कार्यक्रम देखा उसके बाद उन्होंने शिक्षकों और विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि यह पूरे देश का सौभाग्य है, कि प्रधानमंत्री को विद्यार्थियों की बहुत चिंता है, उन्होंने कहा कि काश हमारे समय पर ऐसे प्रधानमंत्री हुए होते तो मैं अवश्य उनसे प्रश्न करता।

कार्यक्रम में अचानक पहुंचे निदेशक डॉ आनंद भारद्वाज का सहायक निदेशक एवं प्रधानाचार्य ने पुष्पगुच्छ अंग वस्त्र एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया निदेशक ने सहायक निदेशक के ऐसे कार्यक्रम की मॉनिटरिंग करने के लिए स्वयं उपस्थित होने की तारीफ करते हुए कहा कि जब अधिकारी इस प्रकार कार्य करते हैं ,तो उससे सरकार द्वारा किए जा रहे जनहित के कार्यक्रम आम जनता तक पहुंच जाते हैं, और यही अधिकारियों का कर्तव्य भी होना चाहिए, उन्होंने बोर्ड परीक्षार्थियों से तनाव मुक्त होकर परंतु गंभीरतापूर्वक परीक्षा की तैयारी करने के लिए कहा, और शिक्षकों को इस दौरान बच्चों के उचित मार्गदर्शन के लिए हर समय उपलब्ध रहने के निर्देश दिए।

मौके पर प्रधानाचार्य डॉ राम प्रसाद थपलियाल डॉ मुकेश खंडूरी, डॉक्टर मनीषा भंडारी, डॉ आसाराम मैठाणी, रितु कौशिक, चंद्रकांत मैठाणी सहित सभी छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।