शादी समारोह में अचानक मिले अपने मामा जी से मिलकर भावुक हुए उत्तराखंड ज्योतिष रत्न

देहरादून। देहरादून के संस्कार गार्डन में एक विवाह समारोह में अचानक मिले अपने बुजुर्ग मामा जी हरीश बहुगुणा को देखकर उत्तराखंड ज्योतिष रत्न आचार्य डॉक्टर चंडी प्रसाद घिल्डियाल अत्यंत भावुक हो गए।

दरअसल आजकल शादियों का दौर चल रहा है ,और उत्तराखंड ज्योतिष रत्न आचार्य डॉक्टर चंडी प्रसाद घिल्डियाल “दैवज्ञ” का आशीर्वाद नवदंपत्ति को मिले यह सभी लोगों की कोशिश रहती है, परंतु समय को देखते हुए वह कुछ शादियों में ही शामिल हो पा रहे हैं ,उसमें भी उनका प्रयास लड़की की शादी में शामिल होने का अधिक रहता है, ऐसी ही एक शादी देहरादून के संस्कार गार्डन में श्रीमती सावित्री एवं स्वर्गीय कमलकांत जुयाल की सुपुत्री साक्षी एवं स्वप्निल की हुई जिसमें डॉ दैवज्ञ आशीर्वाद देने के लिए सपरिवार शामिल हुए।

प्राप्त जानकारी के अनुसार वहां पर उन्हें पौड़ी गढ़वाल खिरसू विकासखंड के झाला गांव निवासी दिल्ली से आए हुए 80 वर्षीय अपने मामा हरीश बहुगुणा दूर से दिखाई दिए तो वह भावुक होकर उनके पास पहुंचे और चरण स्पर्श किए मामा ने भी अपने प्रिय भांजे को प्यार से गले से लगाया और कुशल क्षेम पूछ कर शादी समारोह में पहुंचने के लिए धन्यवाद अदा किया, मौके पर कार्यक्रम के संयोजक उनकी बहन अमिता भट्ट एवं बहनोई दून ब्लॉसम स्कूल के कोऑर्डिनेटर डॉक्टर भगवती प्रसाद भट्ट ने परिजनों सहित गर्मजोशी से डॉक्टर घिल्डियाल का सपरिवार पहुंचने पर स्वागत किया।