देहरादून बिग ब्रेकिंग – निजी क्षेत्र के बैंक की रिकवरी एजेंसी में चल रहा था फर्जी एनओसी बना कर वाहनों बेचने का गोरखधंधा, चार गिरफ्तार

देहरादून – निजी क्षेत्र के बैंक की रिकवरी एजेंसी “त्रि शक्ति” में लोन रिकवरी वाली गाड़ियों की फर्जी एनओसी बनाकर गाडियां बेचने का गोरखधंधा प्रकाश में आया है। त्रि शक्ति एजेंसी के माालिक आनंद खरोला निवासी नकरौंदा, देहरादून है। उपरोक्त संबंध में दून पुलिस द्वारा 4 गिरफ्तारी की गई है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस आलाकमान द्वारा यथाशीघ्र कार्यवाही के निर्देश किए गए थे जिसके तहत निम्न चार गिरफ्तारी की गई है –

गिरफ्तार अभियुक्तगण –

1. अजहर पुत्र मुकर्रम

2. राहुल खरोला पुत्र जसपाल सिंह

3. दीपक धनै पुत्र जीत सिंह धनै

4. शाहरुख पुत्र नईम अहमद

अभियुक्त अजहर से बरामद मोबाइल में 15 वाहनों की फर्जी एनओसी की पीडीएफ प्राप्त हुई थी इसके अलावा 35 वाहनों की फोटो व उनकी खरीद फरोख्त के संबंध में व्हाट्सएप चैट प्राप्त हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार शाहरुख अहमद का काम रिकवरी गाड़ी को रोक कर पकड़ना था, दीपक धनै व राहुल खरोला ऑफिस में बैठ कर फर्जी दस्तावेज तैयार करते थे व अजहर का काम इन फर्जी एनओसी के सहारे गाड़ियों को ग्राहकों को बेचने व आरटीओ ट्रांसफर कराना था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *