रामनगर और मालधनचौड़ में स्वीप कार्यक्रमों का हुआ आयोजन

रामनगर । 4 जनवरी 2022

रामनगर और मालधनचौड़ में स्वीप कार्यक्रम :

रामनगर के रा. चिकित्सालय में लगभग 45 आशा हैल्थ वर्कर्स एवं मालधनचौड़ के रा.महाविद्यालय के 73 युवाओं के बीच जिला निर्वाचन की स्वीप टीम ने मतदान जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए।

स्वीप टीम के सदस्य डॉ. प्रदीप उपाध्याय ने रा.चिकित्सालय परिसर में आशा हैल्थ वर्कर्स को आगामी निर्वाचन की सम्पूर्ण प्रकिया एवं निर्वाचन में आशा कार्यकर्ताओं की महत्वपूर्ण भूमिका के लिए समूहों को जागरूक किया एवं अपने अपने कार्यक्षेत्र में ई. एल. सी./चुनाव पाठशाला के गठन की विधियों से अवगत कराया। दूसरीतरफ राजकीय महाविद्यालय मालधनचौड़ नैनीताल में प्राचार्या डॉ सुशीला सूद की अध्यक्षा में ललित मोहन पांडे ने वृहद् कार्यक्रम आयोजित किए।

ई.एल.सी./चुनाव पाठशाला एवं महाविद्यालय के स्वीप एंबेसडर प्रोफेसर राकेश बिष्ट द्वारा कार्यक्रम का संचालन किया गया। इस कार्यक्रम के अंतर्गत निबंध और स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान राजकुमार बीए तृतीय वर्ष, द्वितीय स्थान रिया बीए. प्रथम वर्ष व तृतीय स्थान विशाखा बीए प्रथम वर्ष रहीं।

स्लोगन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान आरती बीए प्रथम वर्ष, द्वितीय स्थान अमन कुमार बीए तृतीय वर्ष एवं तृतीय स्थान राजकुमार बीए तृतीय वर्ष रहा ।

निर्णायक मंडल में डॉ खेमकरण, डॉ आनंद प्रकाश, मनोज कुमार, प्रदीप चंद्र आदि उपस्थित रहे।

 

यह भी पढ़िये————

 

इस राशि पर 27 साल बाद शुरू होने जा रही है शनि साढ़े साती, कहीं आपकी राशि तो ये नही?? जानिए ज्योतिष वैज्ञानिक सीपी घिल्डियाल से।

 

“पूजा” का वास्तविक अर्थ क्या है? जानिए आचार्य चंडी प्रसाद घिल्डियाल से सरल शब्दों में

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *