नेशनल मेडिकोज ऑर्गेनाइजेशन हल्द्वानी यूनिट ने लगाया बाबा नीब करोरी वृद्धाश्रम में मेडिकल कैम्प

हल्द्वानी । अमर उजियारा संवाददाता

संस्था श्री आनंद आश्रम द्वारा संचालित बाबा नीब करोरी (वृद्धाश्रम) के प्रांगण में नेशनल मेडिकोज ऑर्गेनाइजेशन हल्द्वानी यूनिट द्वारा ऑर्गेनाइजेशन के संरक्षक डॉ आर.जी. नौटियाल जी के सुपरविजन में निशुल्क मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया।

मेडिकल कैम्प में विशेष रूप से डॉ कुणाल शर्मा जी (जनरल फिजिशियन), डॉ. शैलजा कापड़ी जी (नेत्र रोग विशेषज्ञ) रेजिडेंस डॉक्टर्स एव एम.बी.बी.एस के छात्र छात्राओं –डॉ संजय डोमर, डॉ योगेश पुरोहित, डॉ सिवांश सक्सेना, डॉ राहुल, डॉ मानसी बिष्ट, डॉ रेणिका, डॉ सुमित भट्टाचार्य, डॉ रोहित जिंदल, डॉ हिमांशु तिवारी, डॉ मुस्कान, डॉ पल्लवी, डॉ योगिता भाटिया आदि ने उपस्थित होकर अपनी अपनी सेवाएं बुजुर्गों को चिकित्सा के माध्यम से दी।

आश्रम के सभी बुजुर्गों का शुगर की जॉच,ब्लड प्रेशर की जांच, नेत्र परीक्षण,घुटने और पेट का परीक्षण आदि किया गया। सभी बुजुर्गो को आवश्यकतानुसार दवाईया भी वितरित की गई। और सभी को स्वस्थ रहने के लिए टिप्स भी दी गई।

सभी बुजुर्गों का सबसे पहले रजिस्ट्रेशन काउंटर पर नाम व परेशानी दर्ज की गई उसके बाद बारी बारी से सभी बजुर्गो का परीक्षण अलग अलग बने चिकित्सा काउन्टर पर बारीकी से किया गया। सभी बुजर्गो ने अपनी अपनी परेशानी विस्तार से डॉक्टरों को बताई और सन्तुष्ट होने तक चर्चा करते रहे। डॉक्टरों ने भी पूरा पूरा समय दिया। सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक वृद्धआश्रम में पूरा दिन बुजुर्गो के साथ मेडिकल कैम्प में ही रहे

अध्यक्ष कनक चंद जी ने कहा कि आदरणीय डॉ आर जी नौटियाल जी के नेतृत्व में नेशनल मेडिकोज ऑर्गेनाइजेशन के माध्यम से बेहतरीन सामाजिक कार्य किया जा रहा है। वैसे भी आप कुशल टी० बी० स्पेशलिस्ट तो है ही साथ ही कुशल प्राचार्य के रूप में भी अपनी सेवाएं सुशीला तिवारी अस्पताल और मेडिकल कालेज में दे रहे हैं। साथ ही डॉ नौटियाल विगत 5 वर्षो से श्री आनंद आश्रम वृद्धआश्रम से जुड़े हैं और मेरा मार्गदर्शन देकर वृद्धसेवा में अपना महत्वपूर्ण योगदान संस्था को दे रहें हैं।

धन्यवाद स्वरूप कनक चंद जी द्वारा संस्था की ओर से सभी डॉक्टरों को सम्मान पट्टिका से सम्मानित किया गया और डॉ आर जी नौटियाल जी को स्मृति चिन्ह भी प्रदान किया। सभी का आभार व्यक्त करते हए कहा कि हर महीने इसी तरह का चिकित्सा योगदान मिलता रहा तो बुजुर्गो को सन्तुष्टि भी रहेगी और और इलाज वृद्धाश्रम में ही हो जाएगा।

डॉ आर जी नौटियाल जी ने कनक चंद और संस्था के सेवा भाव और कार्यो की भूरी भूरी प्रसंसा की। कहा कि संस्था अच्छा कार्य कर रही है इसीलिए वह इससे जुडे हैं। भविष्य में भी जुड़े रहेंगे और वृद्धजनों की बेहतरीन चिकित्सा और अच्छे स्वास्थ्य के लिए और बेहतर कार्य करेंगें। आस्वासन देते हुए डॉ नौटियाल जी ने कहा कि प्रत्येक माह किसी न किसी डॉक्टर की विजिट वृद्धाश्रम में रहेगी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *