जीवन मे अगर उत्साह व उमंग नहीं तो जीवन मुर्दा के समान है – ज्योतिषरत्न चंडी प्रसाद घिल्डियाल
देहरादून । अमर उजियारा संवाददाता
जिसके जीवन में उत्साह और उमंग है वही जिंदा इंसान है अन्यथा केवल सांसे चलने को जिंदा नहीं कहते हैं यदि उत्साह मर गया है तो इंसान जीता हुआ भी मरने के समान है।
उपरोक्त विचार उत्तराखंड ज्योतिष रत्न आचार्य डॉक्टर चंडी प्रसाद घिल्डियाल ने रेस कोर्स देहरादून में आयोजित होली मिलन समारोह का मुख्य अतिथि के रूप में उद्घाटन करते हुए व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि हमारे वेदों ने कर्म करते हुए 100 वर्षों तक जीने की इच्छा करनी चाहिए यह कहा है और यदि उत्साह ना हो तो फिर कर्म सत्कर्म नहीं हो सकता है और बिना सत्कर्म के मानव जीवन व्यर्थ हो जाता है।
आचार्य श्री ने उपस्थित जनता को आशीर्वाद देते हुए कहा कि-
उत्कर्ष जन सेवा समिति के द्वारा जो यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है बहुत प्रशंसनीय है उन्होंने कहा कि अगले वर्ष से इस कार्यक्रम को और विस्तार से करने का प्रयास किया जाएगा इसके लिए वे उत्तराखंड शासन के सप्तशती विभाग से भी समिति को मदद देने का आग्रह करेंगे।
धर्मपुर विधायक विनोद चमोली ने कहा कि-
हमारी भारतीय संस्कृति इतनी महान है कि हमारे एक के बाद एक त्यौहार आते रहते हैं इस प्रकार के त्यौहार अन्य संस्कृतियों में देखने को नहीं मिलते हैं इसलिए हमारी भारतीय संस्कृति अनेकता में एकता का संदेश देते हुए विश्व की सर्वश्रेष्ठ संस्कृति है।
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता डीएवी महाविद्यालय के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष रविंद्र जुगराण ने कहा कि समिति द्वारा प्रतिवर्ष यह कार्यक्रम किया जाता है परंतु इस वर्ष यह कार्यक्रम बहुत खास हो जाता है क्योंकि इसमें ज्योतिष रत्न आचार्य घिल्डियाल जी का आना बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि जिस कार्यक्रम में कोई श्रेष्ठ आध्यात्मिक विभूति उपस्थित हो जाती है वह कार्यक्रम अपने आप में सफल हो जाता है।
इससे पूर्व कार्यक्रम में पहुंचने पर समिति के महामंत्री गौरव खंडूरी एवं उनकी टीम के द्वारा मुख्य अतिथि उत्तराखंड ज्योतिष रत्न डॉ चंडी प्रसाद घिल्डियाल सहित अन्य विशिष्ट अतिथियों का पुष्पगुच्छ देकर हार्दिक स्वागत और अभिनंदन किया गया इस अवसर पर कलाकारों द्वारा विभिन्न प्रस्तुतियां दी गई उसमें विशेष रूप से देहरादून के मशहूर गायक एलेग्जेंडर और अन्य कलाकारों ने होली के गीत गाए और अन्य प्रस्तुतियां भी प्रस्तुत की इस अवसर पर बड़ी संख्या में शहर की गणमान्य हस्तियां उपस्थित रहीं।
जल कैसे भरूं जमना गहरी – स्टाफ क्लब पीएनजी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय द्वारा मनाया गया रंगोत्सव