“एक्टिव ऑफिसर” सहायक निदेशक डॉ चंडी प्रसाद घिल्डियाल ने श्री भरत मंदिर इंटरमीडिएट कॉलेज का किया निरीक्षण

ऋषिकेश । 22 जनवरी । सहायक निदेशक शिक्षा एवं संस्कृत शिक्षा डॉ चंडी प्रसाद घिल्डियाल आज विद्यालयों का निरीक्षण करते हुए तीर्थ नगरी पहुंचे, यहां पहुंच कर उन्होंने श्री भरत मंदिर इंटरमीडिएट कॉलेज की प्रार्थना सभा का निरीक्षण किया।

ठीक 9:15 बजे अधिकारी को प्रार्थना स्थल पर देखकर शिक्षक एवं कर्मचारी हैरान रह गए, ठीक 9:30 बजे प्रार्थना सभा प्रारंभ हुई प्रार्थना के बाद समूह गान एवं सभा की अन्य गतिविधियां सहायक निदेशक ने गौर से देखी।

सभा स्थल पर ही छात्र-छात्राओं सहित शिक्षक शिक्षिकाओं को संबोधित करते हुए डॉ घिल्डियाल ने कहा कि सप्ताह का अंतिम दिवस होने के बावजूद प्रार्थना सभा में शत-प्रतिशत छात्र छात्राओं की उपस्थिति होना विद्यालय की सफल अनुशासन व्यवस्था का परिचायक है, उन्होंने कहा कि यहां पर छात्रों द्वारा संगीतमय प्रार्थना के साथ प्रार्थना स्थल पर नैतिक वचन के रूप में संस्कृत ,अंग्रेजी और हिंदी तीनों भाषाओं का प्रयोग करना पूरे प्रदेश के लिए अनुकरणीय बन सकता है, इसके लिए उन्होंने प्रधानाचार्य सहित स्टाफ की तारीफ की।

संपर्क करने पर सहायक निदेशक ने बताया कि विद्यालय के सभी अभिलेख जिनमें पीटीए ,विद्यालय प्रबंधन समिति , रेड क्रॉस, एवं अन्य आवश्यक पत्र जात प्रधानाचार्य द्वारा समय-समय पर हस्ताक्षरित पाए गए, छात्र उपस्थिति अनुकरणीय है और विद्यालय में संचालित पाठ्यक्रम सहित अन्य गतिविधियां जिनमें द्वितीय राजभाषा संस्कृत भाषा में लिखे गए साइन बोर्ड उत्कृष्ट श्रेणी की है।

विद्यालय में पहली बार पहुंचने पर अपने अधिकारी का प्रधानाचार्य मेजर गोविंद सिंह रावत ने पूरे स्टाफ को साथ लेकर अभिनंदन पत्र एवं अंग वस्त्र फूल मालाएं ,पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया, प्रधानाचार्य ने कहा कि समय के पाबंद, कुशल प्रशासक और विद्वान अधिकारी को अपने बीच पाकर स्टाफ सहित छात्र- छात्राओं का मनोबल एवं नैतिक बल काफी ऊंचा हुआ है।

कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के शिक्षक डॉ सुनील थपलियाल ने किया मौके पर उप प्रधानाचार्य यमुना प्रसाद त्रिपाठी, एनसीसी ऑफिसर लखविंदर सिंह, प्रवक्ता अजय सिंह, धीरेंद्र, नीलम जोशी, रंजन सहित सभी शिक्षक एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *