आईएएस भण्डारी ने संभाला नैनीताल डीडीए उपाध्यक्ष का कार्यभार
नैनीताल । 19 जून 2021
आईएएस अधिकारी नरेंद्र सिंह भण्डारी ने शनिवार शाम यहां नैनीताल जिला विकास प्राधिकरण में उपाध्यक्ष पद का कार्यभार संभाल लिया है। इस मौके पर विकास प्राधिकरण के कार्यालय में नवागन्तुक प्राधिकरण उपाध्यक्ष भण्डारी का बुके देकर स्वागत किया गया। इससे पहले आईएएस नरेंद्र सिंह भण्डारी रानीखेत में संयुक्त मजिस्ट्रेट, हरिद्वार नगर निगम में नगर आयुक्त और नैनीताल में मुख्य विकास अधिकारी का दायित्व संभाल चुके हैं। शुक्रवार को कार्मिक विभाग की ओर से जारी आदेश में आईएएस भण्डारी को कुमाऊं मंडल विकास निगम के प्रबंध निदेशक एवं नैनीताल जिला विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष पद पर नियुक्ति दी गई थी। शनिवार को ही भण्डारी ने आईएएस अधिकारी संदीप तिवारी को नैनीताल के मुख्य विकास अधिकारी का कार्यभार सौंप दिया था।