कोटक महिंद्रा के रीजनल ऑफिस का देहरादून में हुआ उदघाटन

  • कोटक महिंद्रा के रीजनल ऑफिस का उद्घाटन
  • माननीय कैबिनेट मंत्री श्री प्रेम चंद अग्रवाल जी वित्त मंत्री (उत्तराखण्ड सरकार) एवम विधायक श्री खज़ान दास जी द्वारा कोटक बैंक के रीजनल ऑफिस का यथावत अनावरण किया
  • कोटक महिंद्रा बैंक प्राइवेट क्षेत्र का भारत का तीसरा सबसे बड़ा बैंक है मार्केट कैपिटल में

देहरादून । आज देश में विश्ववनियता का यह प्रायवाची बन आम जनता में अपनी विशेष पैंठ बनाये हुए है। 2015 में देश के बहुत ही प्रतिष्ठित ING वैश्य बैंक का इसमें विलय हो गया । जिसके कारण बहुत ही कम समय में इस बैंक का MARKET CAP 72 BILION $ लगभग 3 लाख करोड़ रुपए से ऊपर इसकी पूंजी है जो यह दर्शाता है इसका प्रबंधन व इसके द्वारा प्रदत्त सर्विस ,कर्मचारियों का आचरण व व्यवहार अति उत्तम है। जहां देश मे लगभग 1600 शाखायें हैं 20000 से अधिक कर्मचारी करते हैं। इस समय उत्तराखंड के चार जिलों
में बैंक की 11वर्तमान में शाखायें हैं । कोटक महिंद्रा की योजना उत्तराखंड के चंहुमुखी विकास की धारा से जुड़कर सम्पूर्ण प्रदेश में विस्तार कर सी एस आर के माध्यम से सहयोग प्रदान करना है।

कोटक बैंक के एरिया हेड नीरज त्रिपाठी जी अनुज कपूर , कैलाश बिष्ट , शोभित अग्रवाल एवम अनिल रावत जी प्रमुख रूप से समलित हुए।

सरकार द्वारा चलाई जाने वाली अनेक ऐसी योजनाएं हैं जिनका लाभ सीधा कस्टमर को पहुंचे इस दिशा में बैंक की महत्वपूर्ण भूमिका है। प्रधनमंत्री की योजना के अंतर्गत नोजवान आत्मनिर्भर बने ,स्टार्टर अप कर अन्य लोगों को भी रोजगार उपलब्ध कराए।

यही ही नहीं उद्यमियों व व्यापारियों को ऋण और अग्रिम प्रदान कर देश मे व्यापार को बढ़ावा मिले, विभिन्न देशों के बीच व्ययापर की प्रक्रिया सरल बने उन्नत बैंकिंग की ये विशेषता होंनी चाहिए। हमे खुशी है कोटक महिंद्रा बैंक इस दिशा में अग्रसर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *