जनपद चमोली पुलिस द्वारा मनाई गई राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी जी एवं पूर्व प्रधानमंत्री श्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयन्ती
गोपेश्व़र (चमोली) । 2 अक्टूबर 2021
आज दिनाँक- 02/10/2021 को राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी जी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी की जयन्ती के अवसर पर पुलिस अधीक्षक चमोली यशवंत सिंह चौहान द्वारा पुलिस लाईन गोपेश्व़र में राष्ट्रीय ध्वज को सलामी देते हुए राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी जी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की तस्वीर का अनावरण, माल्यार्पण किया गया,एवं पुलिस लाइन में नियुक्त सफाई कर्मियों को कम्बल देकर सम्मानित करते हुए उपस्थितों को मिष्ठान वितरण किया गया।
इसी के साथ ही पुलिस उपाधीक्षक कर्णप्रयाग विमल प्रसाद द्वारा पुलिस कार्यालय में एवं समस्त शाखा/थाना प्रभारियों द्वारा अपने-अपने थाना/शाखा प्रांगण में राष्ट्रीय ध्वज फहराते हुए पूज्य महात्मा गाँधी जी एवं शास्त्री जी की तस्वीर का अनावरण, माल्यार्पण किया गया तथा अपने अधीनस्थ अधिकारी / कर्मचारी गणों को अहिंसा एवं शान्ति की प्रतिज्ञा एवं शपथ दिलाते हुए उनके आदर्शों पर चलने की प्रेरणा दी गई ।