ब्रेकिंग न्यूज़- उत्तराखंड में जारी रहेगा कोरोना कर्फ्यू, 29 जून तक बढ़ाया गया।

देहरादून ब्रेकिंग न्यूज़- कोविड एसओपी

उत्तराखंड में कोविड कर्फ्यू के संबंध में नई एसओपी जारी कर दी गयी है। जिसके अनुसार कोविड कर्फ्यू 22 जून प्रातः 6 बजे से 29 जून प्रातः 6 बजे तक प्रभावी रहेगा। अधिक जानकारी के लिए पीडीएफ देखिए…

कुछ मुख्य बिंदु निम्न प्रकार हैं-

1- कोविड कर्फ्यू के मध्य कोविड वैक्सीनेशन राज्य के यथावत जारी रहेगा। वैक्सीनेशन की प्रथम या द्वितीय डोज़ के लिए निजी वाहन या पब्लिक ट्रांसपोर्ट से जाने की अनुमति होगी।

2- संक्रमण में लगातार कमी होने के कारण विवाह समारोह में 50 लोग शामिल हो सकेंगे किंतु सभी को आरटीपीसीआर की 72 घंटे तक कि नेगटिव रिपोर्ट साथ रखनी होगी।

3- शव यात्रा में अधिकतम 50 लोग शामिल हो सकेंगे।

4- समस्त शैक्षणिक संस्थान अगले आदेश तक बंद रहेंगे। केवल एमबीबीएस (चतुर्थ व पंचम वर्ष), बीडीएस (चतुर्थ वर्ष) एवं नर्सिंग कोर्सेज (तृतीय वर्ष) की कक्षाओं को अनुमति रहेगी।

5- बाहरी राज्यों से आने वाले लोगों को पिछले 72 घंटे की आरटीपीसीआर नेगेटिव रिपोर्ट साथ लानी होगी।

6- बाहरी राज्यों से आने वाले लोगों को अनिवार्य रूप से स्मार्ट सिटी वेब पोर्टल ‘www.dehradunsmartcity.gov.in’ पर रजिस्ट्रेशन कराना होगा।

7- सभी व्यापारिक प्रतिष्ठान सोमवार, मंगलवार, बुद्धवार, बृहस्पतिवार, शुक्रवार तथा सोमवार को प्रातः 8 बजे से सांय 5 बजे तक खुलेंगे। परंतु सिनेमाहाल, जिम, खेल संस्थान, खेल के मैदान, ऑडिटोरियम इत्यादि अगले आदेश तक बंद रहेंगे।

8- होटल, रेस्त्रां, ढाबे 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खुलेंगे। takeaway, होम डिलीवरी इत्यादि को प्रोत्साहित किया जाएगा। नगर क्षेत्र के होटल, ढाबे, रेस्त्रां रात्रि 10 बजे से प्रातः 8 बजे तक बंद रहेंगे।

SOP from 22nd to 29 June 2021

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *