जनहित की योजनाओं का तय समय में क्रियान्वयन हो: सीडीओ

भीमताल / नैनीताल । 01 जुलाई 2021

मुख्य विकास अधिकारी डॉ0 संदीप तिवारी ने विकास खंड भीमताल का औचक निरीक्षण किया । श्री तिवारी ने निरीक्षण दौरान कार्यालय की उपस्थिति पंजिका, भ्रमणपंजिका, अवकाश पंजिका तथा अन्य अभिलेखों का अवलोकन किया, जो अदयावधि पूर्ण पाएगी किंतु पूर्व सूचना दिए जाने के उपरांत भी विकासखंड में लघु सिंचाई विभाग एवं ग्रामीण निर्माण विभाग के अवर अभियंता मुख्यालय से बाहर पाये गये। मुख्य विकास अधिकारी ने खंड विकास अधिकारी को निर्देश दिये गये कि वे संबंधित अवर अभियंताओं से गुरूवार को उनके द्वारा निष्पादित किये गये कार्यों का विवरण प्राप्त कर अपनी आख्या सहित प्रस्तुत करें। उन्होनेे सभी कार्मिकों को चेतावनी देते हुए कहा कि भविष्य में बिना अनुमति के अथवा भ्रमण पंजिका में भ्रमण अंकित करने के उपरांत ही कार्यालय छोडे़।

निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने विकासखंड से संचालित विभिन्न योजनाओं यथा मनरेगा, एन आर एल एम, बायोगैस, राज्य वित्त, 15 वित्त, एस0सी0एस0पी0, सांसद निधि, विधायक निधि, प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के अतिरिक्त समाज कल्याण विभाग से संचालित विभिन्न पेंशन योजनाओं एवं पंचायती राज विभाग योजनाओं की समीक्षा की । उन्होने खंड विकास अधिकारी को निर्देश दिए कि वह जनहित की योजनाओं पर विषेश ध्यान देते हुए निर्धारित समय के अंतर्गत पूर्ण कराएं तथा योजनाओं में प्रमुखता आदि का विशेष ध्यान रखा जाए । विकासखंड में तैनात समस्त कार्मिकों को यह भी निर्देश दिए गए कि वह निर्धारित समय पर कार्यालय में उपस्थित होवे एवं निर्धारित समय पर कार्यालय को छोड़ें।

निरीक्षण दौरान जिला विकास अधिकारी रमा गोस्वामी, ए0पी0डी0 संगीता आर्य , प्रभारी खंड विकास अधिकारी रमेश भट्ट सहित अन्य कार्मिक उपस्थित थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *